निखिल आई केयर में मुफ्त नेत्र परीक्षण: मोतियाबिंद के अधिक मरीज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चित्रकूट के भूतपूर्व नेत्र सर्जन डॉक्टर निशित भट्ट के द्वारा लगवाए गए नेत्र परीक्षण कैंप में मोतियाबिंद व नाखूना के अधिक मरीज मिले। जसमई दरवाजा स्थित निखिल आई केयर में नेत्र परीक्षक वरुण शाक्य के द्वारा सुबह 10 बजे से कैंप में निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान कुमारी सौम्या शाक्य ने आधार कार्ड लेकर मरीजों के पर्चे बनाए। डॉ निशित भट्ट के सहयोगी नेत्र परीक्षक डॉक्टर अभिषेक सक्सेना एवं डाक्टर रॉबिन राठौर नेत्र परीक्षकों की टीम ने मशीन से मरीजों की आंखों का परीक्षण किया।

लेंस के द्वारा मरीजों की नजदीक एवं दूर की नजर की गहराई से जांच की गई। सायं 4 बजे तक चले कैंप में मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें सर्वाधिक मरीज मोतिया बिंद व नाखूना बीमारी के पाये गए। इस दौरान सबलवाई बीमारी के भी कई मरीज मिले। नजदीकी व दूर की कम नजर वाले मरीजों को चश्मे के नंबर दे कर चश्मे का हर हालत में प्रयोग करने की सलाह दी गई। डॉ अभिषेक सक्सेना ने बताया कि मोतियाबिंद एवं नाखूना बीमारी के मरीजों के ऑपरेशन आवास विकास कॉलोनी डॉक्टर आर सिंह हॉस्पिटल के निकट डॉक्टर निशित भट्ट आई हॉस्पिटल में किए जायेंगे।

आयुष्मान कार्ड धारकों के ऑपरेशन मुफ्त में होंगे एवं अन्य मरीजों को भी 50% छूट की सुविधा दी जाएगी। डा सक्सेना ने बताया कि हमारे यहां 5 मिनट में बिना चीरे, बिना टांके के फेंको मशीन द्वारा मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किए जाते हैं। निखिल आई केयर के मालिक एवं नेत्र परीक्षक वरुण शाक्य ने बताया कि कैंप में महावीर सिंह शाक्य, तिलक सिंह, मिलन राठौर आदि ने सहयोग किया। इस दौरान रामविलास राजपूत, राजवती, रहीसन बेगम, आदेश, लालाराम सहित 80 लोगों के परीक्षण किए गए। उन्होंने बताया कि हमारे यहां मशीन से आंखों का परीक्षण करने के बाद उचित मूल्य पर आधुनिक चश्मे बेचे जाते हैं।