फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पीड़ित शबनम वर्मा ने व्यभिचार कराने वाले सटोरिये परिजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना कादरी गेट के मोहल्ला बैरिस्टर वाली गली निवासी श्रीमती शबनम वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरा विवाह जुलाई 2016 को दीपक वर्मा उर्फ सोनू पुत्र बीरेन्द्र सिंह वर्मा निवासी वैरिस्टर वाली गली बढपुर फर्रुखाबाद के साथ सम्पन्न हुआ था। मैने दो बच्चों विवान उम्र 7 साल एवं विहान उम्र साढे 3 साल को जन्म दिया।
ससुराल वाले दीपक वर्मा उर्फ सोनू पति, वीरेन्द्र सिंह वर्मा ससुर,श्रीमती पिन्की वर्मा सास, नरेन्द्र सिह वर्मा ससुर, श्रीमती मन्जू उर्फ गुडडी पत्नी नरेन्द्र सिंह वर्मा सास, प्रारम्भ से ही मेरे के साथ अक्सर मार पीट कर मानसिक रूप से प्रताडित करते रहे। ससुराल वाले सटटा के अवैध कारोबार में संलिप्त है मेरी ससुराल में व्यभिचार का माहौल है। उपरोक्त ससुरालीजन मुझ पर नाजायज दवाव डालते है कि वह उनके द्वारा लाये गये अजनबी व्यक्ति के साथ अवैध शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करे।
इसका सख्त विरोध करने पर उपरोक्त समस्त ससुरालीजन बुरी तरह मारते पीटते है। मैंने इन वातो की जानकारी अपने पिता को दी किन्तु पिता ने भी मेरी किसी भी वात पर विश्वास नहीं किया
और सदैव मुझ पर दवाव डाला कि वह ससुराल जाते रहे और ससुरालीजन को संतुष्ट रखें। मैं ससुरालीजन द्वारा आये दिन किये जाने वाली
मार पीट से तृष्त हो गयी हैं। मायके वाले भी मेरा किसी प्रकार का सहयोग करने को तैयार नही है। 19 सितंबर 24 को ससुरालीजन ने बुरी तरह मारा पीटा। मैने किसी तरह अपने पिता को सूचना भेजी जिस पर वह ससुराल आये।
ससुरालीजन ने मेरे दोनो बच्चो को जबरदस्ती अपने पास रोक लिया और 21 सितंबर 24 को समस्त जेवरात कपडे छीन केवल पहने हुये कपडों में घर से निकाल दिया। तभी से पिता के साथ मायके आकर रह रही है। करीब तीन दिन पूर्व पति मेरे मायके बाबा गौरीशंकर मंदिर के पास कन्नौज आया। मैने पति से कहा कि आप हमे ठीक से रखो तो मै आपके साथ चलने को तैयार हूं। जिस पर उसने कहा कि तुम्हे हमारी मर्जी के हिसाब से रहने होना और जो हमे कहे वह करना होगा यदि तुम ऐसा नही करोगी तो हम लोग तुम्हे जान से मार डालेगे। जिस पर मैं उसके साथ नही गयी मुझको अन्देशा है कि किसी भी समय पति जबरदस्ती ले जाकर गलत काम करने को मजबूर करेगा और इन्कार करने पर वह जार से मार डालेगा।






