जंगली जानवर आने की खबर से ग्रामीण भयभीत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में जंगली जानवर के आ जाने की खबर से इलाके में दहशत व्याप्त हो गई है। ग्राम रामनगर कुड़ियानी के किसान ने आलू की फसल में बीते दिन पानी लगाया गया था। आज सुबह खेत में किसी जानवर के निशान देखे जाने पर अफवाह फैल गई कि एक और तेंदुआ गया है। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट एवं कार्य वाहक वीडिओ नितिश राज, कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर विनोद शुक्ला, वन विभाग के एसडीओ ओमप्रकाश, रेंजर राजेश कुमार विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

वन विभाग की टीम ने खेत में बने निशानों का गहराई से निरीक्षण किया और उनके फोटो लेकर वीडियो बनाई। रेंजर राजेश कुमार ने मीडिया को बताया की खेत में देखे गए निशान किसी जंगली जानवर के हैं किस जानवर के हैं ये अभी नहीं कहा जा सकता है। निशान किस जानवर के हैं कुत्ते व लेपर्ड के पंजों के नाखून एक तरह के ही होते हैं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। श्री कुमार ने बताया कि इस जानवर को पकड़ने के लिए उनकी टीम मौजूद रहेगी।

उन्होंने गांव वालों से झुंड में ही निकलने की सलाह दी है अकेले निकलने पर नुकसान होने की संभावना जाहिर की है। मालूम हो की तीन दिन पूर्व तेंदुए ने थाना मऊ दरवाजा के ग्राम जसमई क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लोगों को हमला करके घायल कर दिया था। कानपुर की टीम ने बेहोश करके तेंदूए को पकड़ लिया और पिंजरे में बंद कर कानपुर ले गए थे। गंभीर रूप से घायल कई लोग अभी भी लोहिया अस्पताल में इलाज कर रहे हैं। प्रशासन को शीघ्र ही कार्रवाई करके जनता में व्याप्त भ्रम को दूर करना चाहिए।

error: Content is protected !!