फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) शिक्षा पर आधारित लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम लुखरियाई के आरआर इंटर कालेज में आयोजित किया गया। लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ज्वांइट कमिश्नर अमरपाल सिंह लोधी ने शैक्षिक कार्यक्रम में युवकों से कहा कि आपको जिस विषय में जिस क्षेत्र में रुचि हो उसी में अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य ही मिलेगी।
उन्होंने अभिवावकों से आग्रह किया कि आपको झूठे आड़म्बरों, शराब व अन्य फिजूलखर्ची न करके अपने पसीने की कमाई को बच्चों पर अच्छी शिक्षा पर खर्च करें। उन्होंने युवकों को अध्ययन करने के व कम्पटिशन हेतु तैयारी के उदाहरण देकर बच्चों को तरीके बताए। उन्होंने कहा कि अगर आप छह घंटे पढ़ते हैं तो दो घंटे लिखना भी जारी रखें। हमें आपका वोट नहीं चाहिए हमें शिक्षा की चोट चाहिए, शिक्षा के बिना जीवन बेकार है शिक्षा ही जीवन का आधार है। हरचंदपुर रायबरेली विधायक एवं विशिष्ट अतिथि राहुल शिव गणेश लोधी ने कहा कि जब तक हम सभी संगठित नहीं होंगे तब तक अपने अधिकार से वंचित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जो आपको खरीदता है वही आपको बेच भी देता है। लक्ष्य संगठन प्रदेश अध्यक्ष नरेश बाबू लोधी ने कहा कि हमने देखा है कि लोग अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए गरीबी का उलाहना देते हैं। लेकिन शराब नशा करने के लिए उसका इंतजाम कहीं से भी कर ही लेते है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्षा लोधी ने महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे की प्रथम गुरु मां ही होती है। समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष वीरपाल राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र राजपूत, प्रदेश संयोजक मुन्ना सिंह लोधी।
पूर्व सांसद रामबक्स सिंह वर्मा,कानपुर मंडल उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजीव राजपूत शिवकुमार राजपूत, संयुक्त सचिव, मीडिया प्रभारी रीता लोधी रोहित ल़ोधी, पुष्पेन्द्र लोधी, यदुनंदन लाल वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष आनन्द राजपूत, अजय राजपूत फौजी, रामलड़ैते राजपूत, अरविन्द राजपूत, संगठन के जिलाध्यक्ष नबाव सिंह राजपूत, उदयवीर राजपूत, अरुण राजपूत, अध्यापक बादाम सिंह राजपूत, आशीश कुमार, हृदेश राजपूत, प्रदीप राजपूत, शिवमंगल राजपूत।
सतीश राजपूत, प्रधान सर्वेश कुमार राजपूत, कलक्टर राजपूत, प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत, प्रधान कृपाल सिंह राजपूत, प्रधान हरिश्चंद्र राजपूत, गंगा प्रसाद प्रधान,पूर्व प्रधानाचार्य अमर सिंह राजपूत, नरेन्द्र सिंह,ओमप्रकाश राजपूत सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। अंत में करीब 250 प्रतिभाओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मुकेश राजपूत के चाचा ओमशंकर वर्मा व संचालन डा0 चंदशेखर शास्त्री ने किया।
संकिसा में स्वागत
संकिसा में डा0 पन्नालाल क्लिनिक पर लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक अमरपाल सिंह लोधी व जॉइंट कमिश्नर के आगमन पर समर्थकों ने जोरदारी से स्वागत किया। अमरपाल सिंह लोधी ने बताया कि हमारा फाउंडेशन लोधी समाज के लिए नहीं बल्कि सभी समाज के परिवार के असहाय बच्चों के शिक्षा के मदद करता है। इस दौरान शिवकुमार लोधी जिला संयुक्त सचिव, रोहित लोधी ब्लाक मोहम्मदाबाद अध्यक्ष, सोनू राजपूत पत्रकार, डा0 पन्नालाल आदि लोग मौजूद रहे।