फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्रधान पति,अधिवक्ता के पुत्र सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला ढुइयां में शराब ठेके के निकट दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। हमले में पड़ोसी गांव भोपत नगला निवासी प्रधान पति श्याम शाक्य उनके भाई प्रमोद, हिमांशु शाक्य, शिवम शाक्य पंकज एवं मोहित शाक्य की पिटाई की गई।
प्रमोद ग्राम प्रधान का देवर है। बताया गया है की प्रमोद के हाथ में फ्रैक्चर हो गया उसके सिर में चोट लगी, मोहित की उंगली में चोट लगने से खून निकला। जबकि हिमांशु की नाक से खून निकला अन्य को अंदरुनी चोटे आई। ग्राम प्रधान के पति श्याम शाक्य घायलों की रिपोर्ट लिखाने की पैरवी में थाने गए थे उसी समय पुलिस ने प्रधान पति के साथ ही साथ गांव के पवन शाक्य, प्रमोद शाक्य, नितिन शाक्य एवं मोहित शाक्य को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीनों घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए लिंजीगंज अस्पताल भेजा।
दूसरी ओर से आधा दर्जन यादव के घायल होने की खबर है। नगर के मोहल्ला बैजनाथ स्ट्रीट निवासी सोमवीर पुत्र स्वर्गीय चरन सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। सोमवीर ने बताया की वह दिन के 3.50 बजे मोहल्ला ढुइयां स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। उसी समय प्रधान श्याम कई लोगों के साथ दुकान पर आए और गालियां देने लगे। गाली देने का विरोध करने पर सभी ने मेरी व मेरे भाई रवि उदयवीर तथा अनुज अमन पुत्रगण महावीर एवं दीपक पुत्र पवन की लात घूसों व फंटियों से पिटाई की। जिससे हम लोगों के शरीर में चोटे आई हमलावर धमकी देकर भाग गए।
बताया गया है की यादव लोग अपनी पालतू गायों को खुला छोड़ देते हैं यह गाये नगला भोपत इलाके में हरी-भरी फसलों को खाकर नष्ट कर देते हैं। गोभी बीज की फसल खाने से प्रधान पति का हजारों रूपयों का नुकसान हो चुका है। गायों को छोड़ने का विरोध करने पर पुराना विवाद चल रहा है। बताया गया है की सोमवीर की करीब आधा दर्जन दुकानें हैं एक दुकान में शराब का ठेका खुला है।
पड़ोस की दुकान में सोमवीर ने कैंटीन खोली है कैंटीन के अंदर काफी खाली जगह में शराब पिलाई जाती है। ओमवीर एलएलबी कर रहा है और वह प्रैक्टिस के लिए कचहरी में बैठता है। पकड़ा गया लालू गांव के सतीश शाक्य एडवोकेट का बेटा है सतीश ग्रामीणों की पैरवी में थाने पहुंचे।






