संतान विहीन युवती की हत्या करने का आरोप

कमालगंज फर्रुखाबाद। संतान न होने के कारण युवती सीमा को मार कर फांसी पर लटकाए जाने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। देवीशरण पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि मैंने बेटी सीमा विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व कमालगंज थाने के ग्राम नगला जोध निवासी जितेन्द्र पुत्र गंगाराम के साथ किया था। सीमा के संतान न होने के कारण ससुराल वाले उसे आये दिन ताने देते थे। मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दूसरी शादी करने की धमकी देते थे। कई बार सीमा ने यह बात मुझे फोन पर बताई।

कल शाम करीब 3.45 बजे मुझे रिस्तेदारों द्वारा सूचना मिली कि पुत्री सीमा का शव फांसी के फंदे पर लटका है। रिश्तेदारों ने नगला जोध पहुंचकर देखा तो वहां पर केवल सीमा की सास मौजूद थी पति व अन्य लोग फरार थे। आज में राजस्थान से नगला जोध गांव पहुंचा। मुझे पूरा भरोसा व विश्वास है कि पति जितेन्द्र जेठ राजू, संजू व प्रवेश पुत्री सीमा की हत्या कर शव को फांसी बर लटका
दिया। यह हत्या संतान न होने की वजह से की गई है। चौकी इंचार्ज ने पंचनामा भर पीएम के लिए भिजवा दिया।

error: Content is protected !!