धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)आज छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 395 वीं जयंती पर सरदार पटेल युवा वाहिनी के द्वारा नेकपुर स्थित शिवाजी संस्थान पर गणमान्य जनों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के प्रांगण में लगी राष्ट्र गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण एवं सामूहिक पुष्प वर्षा कर छत्रपति शिवाजी महाराज के नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया।

आपका अदम्य साहस, स्वराज्य और स्वाभिमान की दिव्य ज्योति को सदैव सभी के हृदय में प्रकाश बनाए रखा, आपका योगदान हम सभी भारतवासियों के लिए प्रेरणा दायक है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मातृशक्ति शीला कटियार, वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर सिंह गंगवार, कुलदीप कटियार,अधिवक्ता अशोक कटियार, अधिवक्ता अनूप कटियार, अरविंद कटियार, व्यवसाई उमेश बाबू राठौर, डॉ जनार्दन गंगवार,शिव कुमार कटियार, अधिवक्ता विजय कटियार, प्रदीप कटियार, डॉ आदित्य त्रिवेदी,राजीव कटियार,संदीप कनौजिया।

गुड्डन कटियार, सुरजीत कटियार, अधिवक्ता शिवम मोहन कटियार, अमित सरोज कटियार, मनीष कटियार, शिवम कटियार, विजय कटियार, अंशुल कटियार, शशांक कटियार, अंकुर कटियार, आकाश गंगवार, प्रशांत कटियार, हेमंत कटियार, विनीत कटियार, सौरभ कटियार, अमन कटियार, प्रांशु कटियार, आर्यांश सिंह, उत्कर्ष कटियार आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।