फर्रुखाबाद। (एफबीपी न्यूज़) दबंग ग्रामीण ने हसिया मार कर विद्युत विभाग के अवर अभियंता को घायल कर दिया। कायमगंज शहरी एवं ग्रामीण उप केंद्र के अवर अभियंता राघव राय पांडे ने कोतवाली कायमगंज के ग्राम कटरा रहमत खां निवासी पप्पू अहमद पुत्र लाल मियां के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेई राघव राय पांडे लाइनमैन रामकुमार और मीटर रीडर अनिल कुमार के साथ ग्राम कटरा रहमत खां में अहमद शेरखान के नलकूप का बिल बनाने के लिए रीडिंग लेने गए थे।
इसी दौरान नलकूप पर अनियमिता पाए जाने पर जेई वहां मौजूद पप्पू से नाराजगी जाहिर की। तो पप्पू उग्र होकर जेई को गालियां देकर बेइज्जती की। सरकारी कार्य में बाधा डालकर पप्पू ने जेई को जान से मारने की नियत से उनके ऊपर हमलावर हो गया। जेई ने जब बचाने का प्रयास किया तो उनके हाथ में चोट आई। सूचना मिलने पर 112 नंबर के दीवान जयंत दुबे पीआरवी लेकर पहुंचे उन्होंने जेई को कोतवाली में शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।
हुनरमंदो का सम्मान
विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं हुनरमंद युवाओं का सम्मान समारोह का आयोजन जोगराज स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय गर्ग एवं संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में पलक पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध में महक गुप्ता एवं भाषण में सिद्धिका दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के विजेता मोहम्मद अजीम, जनसंख्या दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता समीक्षा दीक्षित।
निबंध प्रतियोगिता की विजेता स्नेहा श्रीवास्तव, भाषण प्रतियोगिता की विजेता सिद्धिका दीक्षित को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर छात्रों ने अपने कौशल से सुंदर पोस्टर बनाकर कौशल भारत कुशल भारत का संदेश दिया। कार्यक्रम में उन युवाओं को भी सम्मानित किया गया जो आज अपने हुनर के बल पर समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।
सम्मानित होने वाले हुनरमंद युवाओं में अमेठी जदीद की प्रधान हेमा मौर्या, रोहित प्रिंटर्स के प्रो. रोहित दीक्षित राष्ट्रसेवक, युवा फोटोग्राफर शांतनु कटियार, आईकॉनिक ब्यूटी पार्लर के संचालक आयुष दीक्षित,नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक निहारिका पटेल आदि को अतिथियों द्वारा अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय, अंशुल कश्यप, सोनम शुक्ला, पूर्णिमा दीक्षित, रूपाली श्रीवास्तव, सोनेलाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।