फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर अपराधियों को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला की टीम ने जनपद जौनपुर थाना शाहगंज के बड़े गांव निवासी इंजमाम अली पुत्र पठान अली एवं मध्य प्रदेश के जनपद थाना व कस्बा मारिया निवासी इरफान अली पुत्र बशीर को रेलवे स्टेशन के निकट शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस लाइन में एसपी के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जनपद रायबरेली थाना डलमऊ पुलिस ने 9 जुलाई को मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय ईरानी गैग के सक्रिय सदस्यों इंजमाम व इरफान को गिरफ्तार किया था। दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी थी जिनको लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
दोनों शातिर अपराधी 13 जुलाई की रात में अस्पताल से भाग गए जो ट्रेन द्वारा 14 जुलाई को फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंचे। इन अपराधियों ने मोहल्ला बजरिया की दरगाह में पनाह ली। आज दोनों अपराधी पटना जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे ट्रेन एक घंटा लेट थी स्टेशन पर भीड़ भाड़ होने के कारण अपराधी पानी की टंकी के पास छुप गए थे।
श्री मीणा ने बताया कि लखनऊ से अलर्ट मिलने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दोनों अपराधियों को 315 बोर के दो तमंचों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया है।
लुटेरा मोनू ठाकुर गिरफ्तार
कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला बजरिया जाफर खां निवासी मोनू ठाकुर पुत्र सूरजपाल को भोलेपुर क्षेत्र में लूटे गए वीवो मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। मोनू ने अपने साथियों के सहयोग से 29 अप्रैल को मोहल्ला बंगसपुरा मैदान में आंख में मिर्ची डालकर ई-रिक्शा वह वीवो मोबाइल फोन लूटा था। मोनू के मोहल्ले के प्रांशु राजपूत एवं आजाद नगर तिर्वा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ बंगाली को 7 मई को गिरफ्तार किया गया था।
उनके कब्जे से लूटे गये तीन ई रिक्शे बरामद किए गए थे। इसी दौरान मोनू पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।