फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सिटी मजिस्ट्रेट के हुक्म को न मानने वाले दबंग व्यापारी विनय गुप्ता को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने आज सिल्वर साइन से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण जमाना का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण न हटाए जाने वाले वाली दुकानों व मकानों के सामने सड़क की चौड़ाई नापी गई। सिंधी कॉलोनी में मनोहर लाल बजाज आदि की कई दुकानें व मकान अतिक्रमण की जद में निकले।
जब अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ने का प्रयास किया गया तो मालिकों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। अनू बेकरी बालों की दुकानों के पिलर भी अतिक्रमण में पाए गए। बाल्मीकि का त्रिमूर्ति मंदिर के गेट तक अतिक्रमण पाया गया। ईओ रविंद्र कुमार ने मंदिर के मालिक को गेट के बाहर लगी दोनों मूर्तियों को हटाकर पटिया तोड़ने को कहा।
सिंधी पंचायत के मुखिया आत्माराम डावानी ने नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत की कि अभियान के तहत सात दुकानों के शटर उखाड़ कर पीछे लगाए जाने हैं। लेकिन कथित दबंग दुकानदार विनय गुप्ता सटर नहीं लगने दे रहा है। श्री डावानी ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि जब अंदर सटर लगाने का प्रयास किया गया तो विनय गुप्ता ने आपके लिए भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा है कि देखें कैसे सिटी मजिस्ट्रेट सटर लगवाती हैं।
नगर मजिस्टेट दीपाली भार्गव ने मौके पर मौजूद रेलवे रोड चौकी इंचार्ज जुगल किशोर पाल से दुकानदारों के सटर लगवाने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि निर्माण कार्य में रुकावट डाली जाए तो उसे उसे गिरफ्तार कर लेना। रस्तोगी कॉलेज के सामने महेश चंद डा वानी चंद्र प्रकाश डावानी दिनेश चंद नरेश शर्मा सुरेश सिंह सहित सात दुकानों के शटर उखाड़कर अंदर लगने थे।
रेलवे रोड के अतिक्रमण अभियान के समाप्ति की घोषणा के दौरान नगर मेजिस्टेट ने मीडिया को बताया की विषम परिस्थितियों में दो-चार लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ समय दिया गया है और जिन लोगों ने छज्जे तोड़े हैं उनको भी अतिक्रमण साफ करने की हिदायत दी गई है। योजना के पास होते ही चौक बाजार से नाली व सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
इससे पूर्व ठिलिया दुकानदारों की सुविधा के लिए स्थान की व्यवस्था की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की शुरुआत में अतिक्रमण हटाने के दौरान बिना मानचित्र के निर्माण कार्य कराने वालों की जांच कराई गई थी। एक होटल मालिक सहित 10 लोगों के निर्माण कार्य के मानचित्र नही पाए गए हैं। जिन को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। न्यायालय में सुनवाई कर ऐसे भवन मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
नगर मजिस्टेट के चले जाने के बाद रेलवे रोड चौकी इंचार्ज ने विनय गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश की जानकारी देकर निर्माण में सहयोग करने को कहा। विनय ने सटर लगवाने से साफ मना कर दिया गुस्साये चौकी इंचार्ज ने फोन पर व्यापारी की शिकायत शहर कोतवाल से की और विनय से भी कोतवाल की फोन पर बात भी कराई। चौकी इंचार्ज ने काफी देर तक निर्माण कार्य में सहयोग करने के लिए विनय को मनाया लेकिन उसने पुलिस की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया।
मजबूरन चौकी इंचार्ज विनय को कोतवाली ले गए फोन पर पूछे जाने पर चौकी इंचार्ज ने बताया कि विनय गुप्ता का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया है। बताया गया कि विनय के पकड़े जाने के बाद चंद्र प्रकाश वानी उर्फ भूरा एवं नरेश शर्मा की दुकान में सटर लगाया गया। जब गुड्डू सिंधी अपनी दुकान का शटर लगवा रहे थे तभी राजीव गुप्ता के परिवार की महिलाओं ने मजदूरों के साथ बदसलूकी की।
जिसके कारण मजदूरों ने कार्य करने से मना कर दिया सिंधी समाज के मुखिया आत्माराम भवानी पुनः सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत कर दुकानों के सटल लगवाएंगे। रस्तोगी इंटर कॉलेज के सामने एवं सिंधी कॉलोनी के आवास के अतिक्रमण न हटाए जाने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।