फांसी पर लटका मिला युवक का शवः पत्नी ने परिजन पर लगाया हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आज सुबह राजू का शव फांसी पर लटका देखे जाने पर कोहराम मच गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम लखनपुर निवासी गंगा चरण जाटव के 40 वर्षीय पुत्र राजू का शव घर के निकट आम के बाग में फांसी पर लटका देखे जाने पर कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर सीओ सोहराब आलम मंडी चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा 112 के दीवान संजय राय महिला सिपाही अंजू ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मजदूरी करने वाले राजू के 4 पुत्र हैं उसका 15 वर्ष पूर्व झारखंड की कल्पना से विवाह हुआ था। कल्पना ने आरोप लगाया कि मेरे पति की को परिवार के ही अमित ने मार का फांसी पर लटकाया है। कल्पना ने बताया कि पति ने बीते एख माह पूर्व अमित को ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के लिए ढाई हजार रुपये दिए थे। यहां काम न होने के कारण पति दिल्ली काम करने जा रहे थे उन्होंने कल ही अमित से ढाई हजार रुपए वापस मांगे थे।

रुपए मांगने पर अमित ने गाली गलौज कर पति की पिटाई की और मार डालने के लिए धमकाया था। सीओ आलम ने मीडिया को बताया कि राजू को फांसी पर लटका देखे जाने पर सुबह 5.25 बजे सूचना दी गई थी। राजू के शव का पोस्टमार्टम करा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ट्रैक्टर ट्राली चोरी

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम मौधा निवासी भूरे सिंह के दरवाजे के बाहर खड़ी उनकी ट्रैक्टर ट्राली बीती रात चुरा ली गयी। भूरे सिंह सुबह 4 बजे घर से बाहर निकले तो वह ट्रैक्टर ट्राली न देखकर भौचक्के रह गए। सूचना दिए जाने पर 112 नंबर पुलिस ने जांच पड़ताल की। रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!