फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गोष्ठी में बढ़ती आबादी पर चिंता व्यक्त की गई। श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा जोगराज स्थित एशियन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुरेंद्र पांडे ने कहा कि संसाधन सीमित होने के कारण अधिक जनसंख्या बहुत ही घातक सिद्ध होती है दुनिया के कई देश आज महंगाई और भुखमरी से जूझ रहे हैं 100 करोड़ के लगभग आबादी प्रतिदिन भूखे पेट रहती है। इस लिए अब जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी कानून की आवश्यकता है इस ओर दुनिया के सभी देशों को विचार करना चाहिए। इस अवसर पर छात्रों ने अपने विचार रखे।
पोस्टर प्रतियोगिता में शिखा यादव, मेहरून्निसा, किरण सिसोदिया, कुमकुम तिवारी, समीक्षा, उत्कर्ष, रुद्राक्ष, आशी, फजील एवं स्नेहा श्रीवास्तव, आदि ने प्रतिभाग किया गोष्ठी में सोनम शुक्ला, पूर्णिमा दीक्षित, रूपाली श्रीवास्तव, सोनेलाल आदि रहे।