फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मुख्यमंत्री योगी सरकार के कामचोर चौकी इंचार्ज को इतना घमंड हो गया है कि उसने पूर्व सैनिकों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की बल्कि फर्जी घटना बताकर पूर्व सैनिक को भगा दिया। कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम चांदपुर निवासी वृद्ध पूर्व सैनिक गयाराम शाक्य चोरों से प्रताड़ित हुए है और रही सही कसर अहंकारी चौकी इंचार्ज ने पूरी कर दी है।
परसों रात मकान के पीछे नकब लगाकर चोर पूर्व सैनिक गयाराम शाक्य के मकान से एक लाख की नगदी, जेवरात आदि घरेलू सामान के साथ ही 5 मेडल चुरा ले गए थे। कल सुबह चोर घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में फालतू सामान के साथ ही एक मेडल को भी छोड़ गए। पूर्व सैनिक गयाराम शाक्य राजपूत रेजीमेंट में ड्राइवर पद पर कार्यरत थे पाकिस्तान से वर्ष 1965 एवं 1971 की लड़ाई में पूर्व सैनिक गयाराम शाक्य को 5 मेडल मिले थे।
पूर्व सैनिक गयाराम शाक्य घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पांचाल घाट चौकी गए तो वहां चौकी इंचार्ज भोलेद्र नाथ चतुर्वेदी ने पूर्व सैनिक के कच्चे मकान का मखौल उड़ाते हुए कहा कि तुम्हारे पास एक लाख रुपये और जेवरात कहां से आये। तुम झूठी सूचना दे रहे हो दयाराम ने ग्रामीणों की मदद से दीन दयाल बाग निवासी मोहित कुमार पुत्र चंद्रशेखर को चोरी के आरोप में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।
चौकी पुलिस ने मोहित को छोड़ दिया तो पूर्व सैनिक गयाराम शाक्य आदि लोग चौकी गए और चौकी इंचार्ज से चोर को छोड़ने के बारे में पूछा तो चौकी इंचार्ज ने कहा कि मैंने उसका चालान कर दिया है तब चौकी इंचार्ज को बताया गया कि मोहित को घूमते देखा गया है इसी बात से गुस्साए चौकी इंचार्ज ने उल्टे पूर्व सैनिक को हड़काया कि तुम नेतागिरी कर रहे हो तुम्हारे खिलाफ झूठी सूचना देने की कार्यवाही हो जाएगी।
पीड़ित पूर्व सैनिक ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया की चौकी इंचार्ज ने सौपे गए चोर को छोड़ दिया। चौकी इंचार्ज ने हमको धमका कर सम्मान को ठेस पहुंचा कर भगा दिया। बताया गया कि एसपी ने इंस्पेक्टर को घटना की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देकर कथित चोर को छोड़े जाने पर नाराजगी जताई। इसी बात से गुस्साए शहर कोतवाल ने कथित चोर को छोड़ने के लिए चौकी के पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास लगाई और चोरों का सुराग लगाने की हिदायत दी है।
बताया गया है कि के पूर्व सैनिक मानसिक रूप से बीमार बच्चे कोई इलाज कराने के लिए आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं। नाती आशीष की शादी की तैयारी में रुपए व जेबरातों का इंतजाम किया गया था। चर्चा है कि चौकी इंचार्ज भोलेद्र नाथ चतुर्वेदी ने रुपए लेकर चोर को छोड़ दिया उनके कार्यकाल में अनेकों अपराध की घटनाएं हुई है। चौकी इंचार्ज ने कई घटनाओं में लीपापोती की है।
क्षेत्रीय जनता चौकी इंचार्ज के रवैये से काफी पीड़ित है पुलिस अधीक्षक से लापरवाह और अहंकारी चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग की गई है। कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।