व्यापारी के यहां डकैती डालने की योजना बनाने वाले पांच बदमाश गिरफ्तारः दो गोली से घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिले की पुलिस ने व्यापारी के यहां डकैती डालने की योजना बनाने वाले 5 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है जिनमें दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने बीती मध्य रात ग्राम रठौरा जाने वाले रास्ते पर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान थाना नवाबगंज के ग्राम बबराला निवासी रामजीत बाथम पुत्र लज्जाराम।

विकास उर्फ लालू राठौर पुत्र नन्हें ग्राम रसूलपुर निवासी महावीर राजपूत पुत्र मेवाराम कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला सुदर्शन दास निवासी बृजेश बाथम पुत्र मुन्नालाल एवं संतोष बाथम पुत्र नन्हे लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे कारतूस खोखे,लोहे की दो सरिया लोहा काटने की आरी चाबी का गुच्छा मोबाइल फोन 1020 रुपये एवं दो मोटरसाइकिलें बरामद की है।

मोहम्मदाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की रिपोर्ट पर विश्वास करें तो कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने बीती मध्य रात के समय एसओजी प्रभारी बलराज भाटी एवं सर्विलांस सेल प्रभारी जय प्रकाश शर्मा सिपाही सचिन कुमार की टीम के साथ ग्राम रठौरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने झाड़ियों में छिपे बदमाशों की बातचीत में सुना कि कस्बा मोहम्मदाबाद निवासी बृजेश दुबे के यहां डकैती डाली जाए तो काफी माल मिलेगा।

तभी पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की पुलिस के आने की भनक लगने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। बदमाशों का मुकाबला करने के लिए कोतवाली प्रभारी प्रकाश बिंद ने पिस्टल से दो सर्विलांस सेल प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने भी पिस्टल से दो एवं एसओजी टीम प्रभारी बलराज भाटी ने पिस्टल से एक फायर किया। गोली बाजी बंद हो जाने के बाद पुलिस ने टार्च लगाकर देखा की दो घायल बदमाश कराह रहे हैं और तीन लेटे हुए हैं।

पुलिस ने गोली से घायल बदमाश रामजीत एवं महावीर को हिरासत में ले लिया। रामजीत के दाहिने घुटने में पैर के नीचे एवं महावीर के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी थी। जिनको उपचार के लिए सीएससी मोहम्दाबाद भेजा गया। पुलिस ने अन्य तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

गुडवर्क होने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा रात में ही घटनास्थल पहुंचे। श्री मीणा ने गुड वर्क करने वाली टीम को बधाई दी श्री मीणा ने मीडिया को बताया बदमाश रामजीत पर 20 मुकदमें एवं महावीर पर 24 मुकदमे दर्ज हैं। रामजीत थाना नवाबगंज के अपराध संख्या 45 /22 के मुकदमे में वांछित चल रहा था पुलिस उसकी काफी सरगर्मी से तलाश थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!