भागकर प्रेम विवाह करने वाली करोड़पति बेटी को मार डालने का प्रयासः रंगरेलियां मना कर दिया छोड़

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) लाखों की नकदी व जेवरात लेकर घर से भागकर प्रेम विवाह करने वाली सृष्टि गुप्ता को ससुराल वालों ने मार डालने का प्रयास किया है। थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुर निवासी अनुपम कुमार गुप्ता की पत्नी सृष्टि गुप्ता ने पति ससुर अशोक कुमार गुप्ता सास कमला गुप्ता जेठ सत्येंद्र कुमार गुप्ता एवं जेठानी पुष्पा देवी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सृष्टि गुप्ता के अनुपम के साथ प्रेम संबंध थे जब माता-पिता ने अनुपम से शादी करने से मना कर दिया तो अनुपम के कहने पर सृष्टि गुप्ता घर से 5 लाख रुपये व 15 लाख रुपए कीमती जेवरात लेकर कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला नीवाचुअत पहुंची। वहां मिले अनुपम ने 16 अक्टूबर 2019 को मंदिर में सृष्टि के साथ शादी कर ली। शादी के बाद ससुराल वालों ने सृष्टि के रुपए खर्च करने शुरू कर दिए और उसका जेवर गायब कर दिया।

जब सृष्टि ने रुपए खर्च किए जाने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और घर से 20 लाख रुपए लाने को कहा। कहा कि तेरा बाप करोड़पति है उनके पास बहुत पैसा है सृष्टि ने फोन पर मां से रुपए देने को कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। यह जानकारी मिलने पर ससुराल वालों ने रुपए न मिलने पर सृष्टि को मार डालने की धमकी दी। 9 जुलाई 2022 को अनुपम ने सृष्टि के गले में दुपट्टा डालकर कसा, जेठानी पुष्पा ने सृष्टि को मार डालने की नियत से धार धार हथियार से प्रहार किया।

इससे सृष्टि लहूलुहान हो गई सास कमला देवी ने मिट्टी का तेल डाला ससुरा अशोक कुमार ने कहा कि से आग लगा। पिटाई होने पर सृष्टि ने किसी तरह बचाया और कमरे में जाकर अंदर से कुंडी बंद कर ली। फोन पर पिता को सूचना दी पिता पुलिस लेकर ससुराल पहुंचे थाना कमालगंज पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कराकर सृष्टि की रिपोर्ट दर्ज की है।

रंगरेलियां बना कर छोड़ दिया

थाना कमालगंज के ग्राम टीकार निवासी हिमांचल सिंह यादव की पुत्री लक्ष्मी ने कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम धंसुआ निवासी पति राहुल श्रीवास्तव व उसके परिजन गोलू, राहुल की मां जितेंद्र श्रीवास्तव लक्ष्मी श्रीवास्तव अनूप श्रीवास्तव एवं अनूप की पत्नी तथा बाबा राजबहादुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। लक्ष्मी के राहुल से करीब 2 वर्षों से शारीरिक संबंध जब लक्ष्मी ने शादी का दबाव बनाया तो राहुल ने शादी करने से साफ मना कर दिया।

तब लक्ष्मी ने राहुल व उसके परिजनों की एसपी से शिकायत की तब परिवार बालों ने लक्ष्मी को राहुल के साथ दिल्ली भेज दिया और कहा कि शीघ्र ही शादी कर देंगे। लक्ष्मी दो जुलाई को दिल्ली से वापस आयी उसने दूसरे दिन शादी करने से कहा तो कि क्त लोगों ने शादी कराने से साफ मना कर दिया और गाली गलौज कर कहा कि यदि दोबारा शादी करने को कहा तो जान से मार कर लाश गायब कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!