कब्जे के विरोध में भूस्वामी को घायल करने वाले अधिवक्ता व साथियों पर केस दर्जः युवती से छेड़खानी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने पर विरोध करने पर भूमि मालिक को घायल करने वाले अधिवक्ता व उनके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम धनसुआ निवासी विकास कटियार ने जय नारायन वर्मा रोड रेलवे क्रासिंग के निकट रहने वाले कौशल परिहार अचल परिहार एडवोकेट व अचल के बेटे अमन परिहार।

कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम मसेनी निवासी रवि प्रताप उर्फ नटिया तथा कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गुड़गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह राठौर पुत्र ननकू सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकास कटियार की गांव में पैतृक जमीन के बंटवारे का मुकदमा अदालत में परिजनों से चल रहा है। शाम 5.15 बजे आरोपी आधा दर्जन साथियों के साथ जायज एवं नाजायज असलहों से लैस होकर जेसीबी लेकर विवादित जमीन पर पहुंचे।

जमीन पर कब्जा करने की नियत से जेसीबी से खेत की खुदाई करवाने लगे। यह जानकारी मिलने पर विकास कटियार चाचा विनोद कटियार शिवप्रताप कुलदीप कटियार राजीव के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने अवैध रूप से की जा रही खुदाई करने से रोका तो वह लोग मां बहन की गंदी गालियां देते हुए विकास को जान से मारने की नियत से उसके ऊपर फायर करने लगे।

गोली लगने से विकास बाल-बाल बच गया तब कुशल परिहार व अमल परिहार लाइसेंसी राइफल से विकास के सिर पर बटों से प्रहार करने लगे। भयभीत विकास ने मदद के लिए 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। 112 नंबर पुलिस व फायरिंग की आवाज पर गांव वालों को आता देखकर हमलावर यूपी 76 एजे/ 6249 काले रंग की थार तथा एक काले रंग की टीयूबी गाड़ी में बैठ कर चले गए।

हमलावर जाते समय विकास को जान से मारने की भी धमकी दे गए। अफरातफरी के माहौल में हमलावर यूपी 70 एई/ 9555 बाइक को छोड़ गए। हमले में विकास के सिर में गंभीर चोटें आई बीच-बचाव करने वाले विनोद कटियार की पिटाई से चोटे आई।

छेड़खानी कर युवती की पिटाई

थाना कमालगंज के ग्राम महमदपुर अचला निवासी रिहान खान की पत्नी फातमा के साथ छेड़खानी की शिकायत करने के बाद पिटाई की गई। फातमा ने पड़ोसी हमलावर फैशन, रेहान हसन, अफरीदी, रिजवान उर्फ कल्लू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के दौरान पीड़ित महिला के पुत्र रजा की भी पिटाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!