फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने गैंगेस्टर दंपत्ति द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लाखों रुपयों की संपत्ति कुर्क कर ली है। कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने मोहल्ला बलराम नगर निवासी गैंग लीडर हरगोविंद सिंह यादव उर्फ पिंटू पुत्र श्याम सिंह की 48,72 272 रुपए कीमती संपत्ति एवं उसकी पत्नी अनीता देवी की 5,82 960 कीमती संपत्ति कुर्क कर ली है।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर लीडर व उसकी पत्नी की 54, 55 232 कीमती संपत्ति जप्त की गई है। गैंग लीडर पिंटू के ऊपर कोतवाली मोहम्दाबाद एवं मेरापुर थाने में 11 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मालूम हो कि थाना पुलिस ने अपराधी पिंटू के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी पिंटू की संपत्ति कुर्क होने की होने की जानकारी मिलने पर अन्य अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है।