फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइकर्स गिरोह ने दिनदहाड़े बाइक सवार महिला का कुंडल लूट लिया जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना शमशाबाद के मोहल्ला लाडमपुर दोयम निवासी रमेश बाबू की पत्नी सीता देवी किसी काम से बाइक द्वारा कायमगंज गई थी। वह बाइक से वापस घर जा रही थी जब सीता देवी दोपहर के समय ग्राम खुडनाखार के पास से गुजर रही थी उसी समय पीछा करते आए दो बाइक सवार युवकों ने बाइक कोओवरटेक किया।
लुटेरे सीता देवी के कान से सोने का कुंडल तोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर सीओ सोहराब आलम शमशाबाद थानाध्यक्ष एवं एसओजी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ सोहराब आलम ने मीडिया को बताया कि लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।