फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर मजिस्ट्रेट ने आज रेलवे रोड पर छोड़े गए अतिक्रमण को तुड़वाकर साफ करवाया। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार की टीम के साथ चौक बाजार पहुंची। चौक से रेलवे रोड की ओर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटवाने के लिए पैमाइश करवाई। नगर मजिस्टेट ने अभी तक अतिक्रमण न हटाए जाने के लिए नाराजगी जताते हुए अतिक्रमण को शीघ्र ही साफ करने को कहा।
दुकानदारों ने 2 दिन की मोहलत मांग कर अतिक्रमण हटाने का वादा किया। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि हम कब तक समय देते रहेंगे हमें सड़क के साथ ही नाली का भी निर्माण करवाना है। कुछ लोगों ने मजदूरी का खर्चा बचाने के लिए अधूरा अतिक्रमण छोड़ दिया था जिसको बुलडोजर से छुड़वाया गया। आज महादेवी वर्मा मूर्ति स्थल तक अभियान चलाया गया अभी तक कई लोगों ने अतिक्रमण को इसलिए नहीं हटाया है।
कि नगर मजिस्ट्रेट से फरियाद कर तोड़फोड़ के नुकसान से बच जाएंगे। नगर मजिस्ट्रेट ने मीडिया को बताया कि आगे सड़क का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटबायेगी। दुकानदारों को समय दिए करीब एक माह हो गया है कुछ लोगों का ही अतिक्रमण हटना बाकी है। अब 2 दिन में पूरा अतिक्रमण हट जाएगा तोड़फोड़ के कारण हजारों दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हुए हैं।
पहले रेलवे रोड की सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा उसके बाद अन्य किसी मार्ग पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोहल्ला नितगंजा में नाली पर 100% अतिक्रमण किया गया है दोनों पक्षों के पत्रकारों ने एक दूसरे के विरुद्ध नाली पर कब्जा करने की शिकायत की है। उन्हें 2 दिन में अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया है 2 दिन बाद अतिक्रमण को तुड़वा दिया जाएगा। आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र के अतिक्रमण का पूरी तरह सफाया किया जाएगा।
दुकान पर कब्जा करने का प्रयास
नगर के मोहल्ला घमंडी कूंचा निवासी ज्योति अग्रवाल की दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। ज्योति अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया रस्तोगी मोहल्ला के नुक्कड़ पर मेरी किराए की दुकान है। जिसका अदालत में मुकदमा चल रहा है अदालत से मुझे स्टे मिला है। आज मैं नगर मजिस्टेट से अनुमति लेकर दुकान के अतिक्रमण को छुड़वा रहा था।
तभी दुकान मालिक सौरव मिश्रा ने दुकान पर कब्जा करने के लिए तीन मजदूरों को बुलाकर दुकान के पीछे तोड़ने के लिए लगा दिया। श्री अग्रवाल ने बताया कि मैं इस मामले की जानकारी देने नगर मजिस्ट्रेट के पास गया शिकायत को सुनते ही नगर मजिस्टेट मेरी दुकान के पास पहुंची। तब तक सौरव मिश्रा अपने साथी दीपू गुप्ता के साथ भाग गया था। बाद में जब मैंने मजदूरों से अतिक्रमण तुडवाना शुरू किया।
तभी सौरव मिश्रा के बड़े भाई गौरव मिश्रा व राम सिंह कुशवाह ने मजदूरों को दुकान छोड़ने से मना कर दिया और डरा धमका कर मजदूरों को भगा दिया। बताया गया इसी दौरान दुकान मालिक द्वारा बुलाए गए मजदूर को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है। अतिक्रमण अभियान की आड़ में बहुत से दुकान मालिक किराएदार के भवन को तुड़वाकर किरायेदारों का अस्तित्व खत्म करने का प्रयास कर हैं।