दरवाजा तोड़कर बहशी दरिंदे से छुड़ाया गया किशोरी कोः शोहदा पुलिस शिकंजे में

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) बहशी दरिंदे ने बदनियती से किशोरी को कमरे में बंद कर लिया दरवाजा तोड़कर किशोरी को बहशी दरिंदे से बचाया गया। यह सनसनीखेज घटना थाना राजेपुर के ग्राम बिचपुरिया कड़क्का की है पीड़ित पिता ने गांव के मुकुंद पुत्र रामपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना पुलिस को तहरीर दी। घटना के मुताबिक 14 वर्षीय किशोरी बीती रात 2 बजे शौच करने शौचालय में गई थी।

उसी दौरान पड़ोसी युवक मुकुंद ने किशोरी को अकेला देखकर पकड़ लिया। दबंग युवक किशोरी का मुंह दबाकर घसीटते हुए अपने कमरे में ले गया। कमरे को बंद करने के बाद युवक किशोरी के साथ कुकर्म करने का प्रयास करने लगा। लाज बचाने के लिए भयभीत किशोरी ने शोर मचाया किशोरी की चीख सुनकर उसकी मां व भाई ने मुकुंद के कमरे के दरवाजे को खुलवाने का काफी प्रयास किया।

शोर-शराबा होने पर परिवार के अनेकों लोग वहां पहुंच गए सभी लोगों ने प्रयास कर दरवाजे को तोड़ दिया। किशोरी को बहशी दरिंदे के चंगुल से बचा लिया गया। पकड़े गए मुकुंद की पिटाई की गई और उसे पुलिस के हवाले किया गया।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिजली करंट से महिला की मौत

थाना राजेपुर के ग्राम कमालुद्दीनपुर निवासी अनुज की 24 वर्षीय पत्नी नीलम की बिजली करंट से मौत हो गई। नीलम बिजली के बोर्ड में पंखे का प्लक लगा रही थी उसी समय करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया मायके वालों ने नीलम की हत्या करने का आरोप लगाया है।

नीलम का 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था एक वर्ष का बेटा है। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि महिला की मौत बिजली के करंट से हुई है एसआई जितेंद्र चौधरी ने शव का पंचनामा भरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!