मस्जिद की गोलक चुराने वाले इमाम सहित तीन चोर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद एबीपी न्यूज़ थाना कपिल पुलिस ने तीन साथी चोरों को गिरफ्तार कर मस्जिद से चुराई गई गोलक की नगदी बरामद की है। पुलिस ने प्रकाश में आए अली अहमद पुत्र नामे अली निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर कस्बा थाना गोला गोकर्णनाथ,
मो0 हनीफ पुत्र स्व० नजीर अहमद निवासी शिवपुरी एवं सुहेब पुत्र सहजादे खाँ निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी को वैगनआर कार रंग लाल नं0 UP 80 KL 5584 पर जाते समय पकड़ लिया।

जिनकी निशादेही पर लोहे की दानपेटी एवं
2 लाख 20 हजार रूपये नगद बरामद किए गए।
थाना कपिल के ग्राम समाउद्दीनपुर निवासी आरिफ हुसैन पुत्र कबीर तहरीर पर पुलिस ने 20 फरवरी की रात गांव की मुस्तफा मस्जिद की गुल्लक को अज्ञात चोरो द्वारा चुरा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की थी। विवेचना में उपरोक्त लोगों के नाम प्रकाश में आए। अभियुक्त अली अहमद पुत्र नामे अली ने बताया पुलिस को बताया कि मैं एक वर्ष से मुस्तफा जामा मस्जिद में नमाज पढाने का काम करता था।

मस्जिद में दान पेटी रखी थी दिनांक 11 मैं काम छोड़कर अपने गांव चला गया था। मैंने नें अपने साथी मो0 हनीफ व सुहेब को दान पेटी के संबंध में बताया था। हम तीनों ने 20 फरवरी की रात्रि में हनीफ की वैगनआर कार से ग्राम समाउद्दीनपुर की मस्जिद में रखी दान पेटी को चोरी कर ले गये। घर जाकर दान पेटी को काटकर पैसा निकालकर आपस में बांट लिया था। अली अहमद तथा सुहेब ने 60-60 हजार रूपये लिये तथा हनीफ को 01 लाख रूपये मिले थे।

error: Content is protected !!