एल्डर्स कमेटी भंग: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर संशय

फर्रुखाबाद (एफबीडी न्यूज। प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष के द्वारा चुनाव एल्डर्स कमेटी को भंग कर दिए जाने के कारण कल होने वाले जिला बार एसोसिएशन के चुनाव मतदान को लेकर संशय व्याप्त हो गया है। बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव/किशोर गौड़ के द्वारा आज जारी किए गए आदेश से अधिवक्ताओं में अपराध तफरी मच गई।
श्री गौड़ के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अध्यक्ष एवं सचिव, बार एसोसिएशन फतेहगढ़, फर्रुखाबाद द्वारा प्रेपित पत्र दिनांक
07.11.2024 कार्यालय बार काउंसिल, उ०प्र० में प्राप्त हुआ, जिसका अवलोकन किया गया।

पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि गत वर्ष चुनाव से पूर्व बनी एल्डर्स कमेटी को अनुचित व अविधिक आचरण एवं वरिष्ठतम अधिवक्ताओं के वरिष्ठत्ता क्रम में न होने के कारण बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में भंग कर दिया गया तथा प्रस्ताव के अनुपालन में वरिष्ठता क्रम के आधार पर नवीन एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया है, जिसके अनुमोदन हेतु प्रार्थना की गयी है।

उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में बार संघ के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा प्रेषित निम्नलिखित अधिवक्ताओं की एल्डर्स कमेटी को अनुमोदित किया जाता है।

1. श्री रमेशचन्द्र कटियार अध्यक्ष,

2. श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव सदस्य,

3. श्री रामसरन लाल कटियार सदस्य,

4. श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा सदस्य,

5. श्री राकेश चन्द्र सक्सेना सदस्य,

मालूम हो की एल्डर्स कमेटी द्वारा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कराया जा रहा है। कल मतदान के लिए तिथि निश्चित है। इस एल्डर्स कमेटी में श्रवण कुमार चतुर्वेदी अध्यक्ष एवं राजकुमार सिंह राठौर, प्रभु दयाल, अजहरुद्दीन एवं सरदार सूर्य प्रताप सिंह सदस्य थे। सरदार सूर्य प्रताप सिंह ने सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। चार सदस्यीय कमेटी चुनाव का संचालन कर रही है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने बताया कि चुनाव कराने वाली एल्डर्स कमेटी के भंग जाने के कारण अब कल बार एसोसिएशन का चुनाव मतदान नहीं हो सकता है। एल्डर्स कमेटी को चुनाव कराने का कोई अधिकार नहीं है। अब नई एल्डर्स कमेटी ही चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी।

error: Content is protected !!