पांचाल घाट पुल की मरम्मत: 2 मार्च से 31 मार्च तक यातायात डायवर्ट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जनपद फर्रूखाबाद मेें राष्ट्रीय राजमार्ग-730सी (बेवर से अल्लाहगंज खण्ड के) पर स्थित गंगा नदी के पुल की मरम्मत हेतु 2 मार्च से यातायात डायवर्जन लागू किया गया। इस सम्बन्ध में एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत व एआरटीओ(प्रशासन) वीएन चौधरी के द्वारा बस एवं ट्रक आपरेटर्स की बैठक बुलाई गई। इसी दौरान यातायात डायवर्जन के बारे में विस्तार से बताया गया। यातायात डायवर्जन 2 मार्च से 31 मार्च तक लागू रहेगा।

इस अवधि में छोटे वाहनों जैसे दो पहिया, कार, स्कूल बस, टैक्सी, एम्बुलेन्स को छूट प्रदान की गयी है। कृषकों द्वारा केवल कृषि सम्बन्धी फसल एवं उर्वरक आदि को प्रातः 4 बजे से 8 बजे तक ले जाने की अनुमति दी गयी है।

डायवर्जन निम्न प्रकार होगा-

1-छिबरामऊ से आने वाले तथा बदायूं शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को थाना जहानगंज के अन्तर्गत बहोरिकपुर तिराहे से मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुये डायवर्ट किया गया है।

2- इटावा व मैनपुरी से आने वाले तथा बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को मोहम्मदाबाद के रोहिला चौराहे से नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुये डायवर्ट किया गया है।

3- जनपद शाहजहांपुर में स्थित जरियनपुर चौराहे पर बदायूं, मुरादाबाद की ओर से आने वाले तथा फर्रूखाबाद आने वाले वाहनों को शमसाबाद, फैजबाग होते हुये डायवर्ट किया गया है।

4- हरदोई, बरेली व शाहजहांपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को राजेपुर थाने के डबरी मोड़ से राजेपुर, अमृतपुर, जरियनपुर, शमसाबाद की ओर डायवर्ट किया गया है।

error: Content is protected !!