बलिदान दिवस पर याद किये गये वीर छत्रपति संभाजी महाराज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज सरदार पटेल युवा वाहिनी फर्रुखाबाद के तत्वाधान में वीर छत्रपति संभाजी महाराज जी के बलिदान दिवस पर पुष्प अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्गों के जागरूक लोगों ने सहभागिता दी। संगठन के अध्यक्ष पवन कटियार ने कहा वीर संभाजी महाराज जी ने देश धर्म और हिंदवी स्वराज की रक्षा के लिए अत्याचारी शक्तियों से अंतिम सांस तक लड़े।

उनकी राष्ट्रभक्ति धर्मनिष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। धनंजय कनौजिया ने संभाजी महाराज जी के संघर्षशील जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। संभाजी का स्वराज्य के लिए सर्वोच्च बलिदान एवं उनके कृतत्व व व्यक्तित्व को सभी ने आत्मसात किया एवं समाज धर्म और देश पर अपना उत्कृष्ट देने का वचन भी लिया। कार्यक्रम में डॉ सुबोध वर्मा, अशोक कटियार, नीरज, अनिल, डॉ जनार्दन गंगवार, अधिवक्ता अनूप कटियार, संदीप कनौजिया, डॉ गौरव कटियार।

व्यवसाई उमेश बाबू राठौर, अभय सिंह, अमित सरोज, बासु कटियार,अधिवक्ता अनुज कटियार, बसंत कटियार, दीपक कटियार, विजय कटियार, शरद कटियार, अंकुर कटियार, अंशुल कटियार, धनंजय कनौजिया, चंदन कटियार, शिवम् कटियार, आयुष कटियार, अर्चित, मनीष, पवित्र कटियार, विनीत कटियार, सौरभ कटियार, आर्यांश सिंह, उत्कर्ष कटियार आदि लोग उपस्थित रहे।

रहे

error: Content is protected !!