दबंगों ने किया दलितों के मकानों पर जबरन कब्जा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गांव के दबंगों ने दलितों के मकानों पर कब्जा करने के बाद जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव कांहेपुर निवासी चंपा देवी बाल्मिकी पत्नी स्वर्गीय भूरे उर्फ इंद्रपाल तथा कालीचरण बाल्मीकि ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र न्याय दिलाने की फरियाद की है। शिकायत के मुताबिक सन 1990 व 95 में उक्त पीड़ितों को इंदिरा आवास कॉलोनी योजना के अंतर्गत कॉलोनी मिली थी।

गांव में मुकदमे की रंजिश के कारण पीड़ितों को सन हजारों रुपए कीमती गृहस्थी का सामान छोड़कर ताला लगाकर मजबूरी में जाना पड़ा। 5 मार्च 2025 को शाम तीन चार बजे अपने पैतृक गांव कांहेपुर पहुंचे। तो उन्होंने देखा कि कॉलोनी पर गांव के ही बृजलाल की पत्नी मौर्यश्री व उनके परिजन राजेश पाल, शारदा देवी अनिल पाल, सुरजीत पाल व रंजीत आदि ने ताला तोड़कर अवैध रूप से गृहस्थी का सामान सहित कब्जा किए हैं। तथा उनकी खाली जमीन पड़ी पर भी अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं।

पीडितों द्वारा जब उक्त कॉलोनी खाली करने की कहा गया तो सभी ने उनको जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि ये कॉलोनी हमारी है इसे हमने खरीदा है। गाली देने से मना करने पर उक्त सभी लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा यहां दिखाई पड़े तो तुम लोगों को जान से मार देंगे। कब्जेदार उक्त कॉलोनी को तोड़कर नष्ट करने को कोशिश कर रहे हैं पीड़ित घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने गए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ितों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र दिया है।

error: Content is protected !!