फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लखनऊ न जा पाने के लिए मऊ दरवाजा थाना पुलिस ने भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम जिलाध्यक्ष नितिन कुमार गौतम को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया। जिला अध्यक्ष नितिन कुमार ने आज दोपहर को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर स्वयं पकड़े जाने की जानकारी दी है। श्री गौतम ने बताया कि मैं रविवार सुबह 9.30 बजे बाजार जा रहे था तभी रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस घर पर ले आई और बाद बजरिया पुलिस चौकी ले गई।
पुलिस ने आज सोमवार सुबह 10 बजे छोड़ दिया। श्री गौतम ने भाजपा सरकार पर भडास निकालते हुए मीडिया को बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यको पर हो रहे है। अत्याचारों के खिलाफ भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) कार्यकर्ताओं लखनऊ में धरना प्रदर्शन और विधानसभा का घेराव करने पहुंच चुके हैं। लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद नगीना सांसद के हाथों को मजबूत करेंगे भीम आर्मी ना झुकी है और न ही झुकेगी।