फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों ने चारपाई पर बैठने वाले दलित छात्र रोहित कुमार कोरी की जमकर पिटाई कर दी। थाना राजेपुर के ग्राम गाजीपुर निवासी इंद्रपाल सिंह के पुत्र रोहित ने बीती शाम 8 बजे चाचा के साथ जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी। रोहित ने बताया कि मैं बीती शाम 7.30 घर के दरवाजे घर के चबूतरे पर चारपाई पर बैठा था उसी समय गांव के शिवम उसके पिता प्रेमपाल कुशवाहा, सोबरन पुत्र मौजी लाल, धनंजय पुत्र भगवान, विपिन पुत्र लालाराम, ब्रजपाल पुत्र मौजी लाल आदि 10 लोग दरवाजे पर आए।

जिन्होंने मुझे देखते ही जाति सूचक गाली देकर अपमानित करते हुए कहा कि तेरी हिम्मत कि तुम दरवाजे पर चारपाई पर बैठा है। तूने गांव को नापाक कर दिया। जिसका विरोध करने पर गांव के उक्त दबंगों ने लात घूंसा डंडों आदि से जमकर पिटाई की। बीएससी फाइनल करने वाला रोहित आज सुबह करीब 10 बजे रिपोर्ट की कॉपी लेने थाने गया तो पता चला पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस वाले होली खेल रहे थे उन्होंने कल आने को कहा है। पुलिस यदि चाहती तो बीती रात दलित छात्र का डाक्टरी परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर सकती थी।






