जैन समाज युवा कमेटी का होली मिलन में जश्न

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गंगा किनारे धारा नगरी में जैन समाज युवा कमेटी द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में कवि सम्मलेन व संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को अतिथि के रूप में पहुंचे फर्रुखाबाद विकास मंच प्रमुख मोहन अग्रवाल ने कहा कि जितने भी भारतीय पर्व हैं वे सब हम लोगों को कोई न कोई संदेश देकर जाते है। होली का त्यौहार हम लोगों को जीवन में खुशियों के रंग भरने का संदेश देता है। लोगों के दुख- दुख के साथी बने वर्तमान समय में आज व्यक्ति भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त हो गया है।
आज की युवा पीढ़ी को जीवन का एक उद्देश्य निहित कर खुद को स्थापित करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर नेम शरण जैन ने होली मिलन के समारोह के लिए युवा कमेटी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय पर्व हमारी संस्कृति के प्रतीक है होली का पर्व प्रेम सौहार्द का पर्व है समाज को एक होकर बढ़चढकर सामाजिक कार्यक्रमों हिस्सेदारी करनी चाहिए। संगीतकार अजीत जैन ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे आदि गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में हास्य कवि राम मोहन शुक्ल ने कहा कविताओं के माध्यम गुदगुदाने का प्रयास किया, उन्होंने कहा कि तेरी एक एक चीज को सोना समझ लिया। पर तूने मेरे दिल को खिलौना समझ लिया।

दिलीप कश्यप ने ‘सोच लिया था भगत सिंह ने अब तो कुछ करना होगा,मातृभूमि की बलिवेदी पर काट शीष धरना होगा देश भक्ति की कविता पढ़ी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वैभव सोमवंशी ने सिंहनी के पूत बने गीदड़ो के लाल आज,भारत की अस्मिता बचाने वाला कौन है। खींच रहा चीर आज द्रोपदी का दुसाशन,धर्म राज बैठे चुप चाप साधे मौन है पंक्तियां पढ़ीं। कार्यक्रम के आयोजक राहुल जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऋषभ जैन,शैलेन्द्र जैन, संतोष जैन, अमन जैन , अंकित जैन, प्रमोद जैन, छेदालाल जैन, विनोद जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!