फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी करन पुत्र पिंकू एवं अमित कुमार पुत्र नरेश चन्द्र को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पुलिस ने इन युवकों की निशानदेही पर चोरी का काफी सामान बरामद कर लिया है। मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी विक्की उर्फ शाहनवाज पुत्र रशीद खां 7 जनवरी 25 से 17 जनवरी तक वह अपनी रिस्तेदारी में शादी में सम्मिलित होने गया थे तभी उसके बन्द मकान से चोर द्वारा घर का सामान चोरी कर लिया गया।
29 मार्च को दुर्गा कॉलोनी खंदिया निवासी खुशीराम पुत्र कल्याण सिंह काम के सिलसिले में घर से बाहर थे उसके बन्द घर से चोर कीमती सामान को चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज का विवेचना की। चोरों से खुशीराम के घर से चुराया गया माल बरामद किया है जो निम्न प्रकार है। बैटरा ओकाया कंपनी, करधनी सफेद धातु, 1 जोड़ी पायल सफेद धातू, 6 बिछिया, परात पीतल, 5 थाली पीतल, 5 लौटा पीतल, 10 गिलास पीतल, 12 चम्मच पीतल, 2 चमचा पीतल, डेग स्टील, 5 परात स्टील, एक डिनर सेट जिसमे कुल 51 स्टील के बर्तन।