कलह के कारण महिला व्यापारियों के सामूहिक इस्तीफे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला संगठन में आपसी खींचतान के कारण भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति तिवारी एवं नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुप्ता व उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। श्रीमती प्रीति तिवारी ने दिए गए इस्तीफे में कहा है कि वह बीते 5 महीनो से संगठन में निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे थी परंतु जिला स्तर पर आपसी खींचतान से आहत होकर पूरी कार्यकारिणी ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने बताया कि हम लोग शीघ्र ही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में शामिल होंगे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की अनेकों महिलाएं कोई व्यापार नहीं करती है और अपना रुतबा काम करने के लिए व्यापारी नेत्री बन गई है। प्रीति गुप्ता के साथ श्रीमती अर्चना द्विवेदी ज्योति शर्मा श्रीमती अर्चना वर्मा श्रीमती वीना जालान श्रीमती मीनू तिवारी डॉक्टर निधि मिश्रा कविता शुक्ला श्रद्धा दुबे श्रीमती रीता शुक्ला श्रीमती ममता अग्निहोत्री श्रीमती रेखा सोमवंशी श्रीमती वंदना मिश्रा ने त्यागपत्र दिया है। नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुप्ता के साथ श्रीमती मीनू मिश्रा श्रीमती प्रीति मिश्रा पुष्पा अवस्थी श्रीमती सुनीता वर्मा आदि ने त्यागपत्र दिया है।

मालूम हो कि कायमगंज के व्यापारी नेता आदेश अग्निहोत्री इस संगठन के करीब तीन वर्षों से कथित जिलाध्यक्ष है। नगर फर्रुखाबाद के व्यापारी नेता प्रमोद गुप्ता इस संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष थे। आपसी विवाद के कारण श्री गुप्ता ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से इस्तीफा दे दिया है। अब वह जिला व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष है। श्री गुप्ता ने ही महिला पदाधिकारी के त्यागपत्र को वायरल किया है।

error: Content is protected !!