फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) दि बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इण्डिया शाखा फर्रुखाबाद कल अनुयायियों को ज्योतिबा फुले फिल्म को दिखवायेगी। दि बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इण्डिया की ओर से कल ज्योतिबा फुले फिल्म को दिखाने के लिए लक्ष्मी टॉकीज के सामने गली स्थित डीडी सिनेमा घर की सभी 144 सीटे बुक करायी गई है।
सोसाइटी के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह कठेरिया की प्रेरणा से जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण कुमार जिला महामंत्री वीरपाल जिला कोषाध्यक्ष अभय शाक्य जिला मीडिया प्रभारी गोविंद सागर के अलावा संरक्षक एवं मार्गदर्शन अवधेश सिंह शाक्य डॉक्टर प्रभु दयाल रघुवीर सिंह कठेरिया नरेंद्र सिंह जाटव वीरेंद्र सिंह कठेरिया रविंद्र कुमार रमेश चंद्र बौद्ध होरीलाल बौद्ध आदि ने चंदा देकर सहयोग किया है।
जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह कठेरिया ने यह जानकारी देते हुए एफबीडी न्यूज़ को बताया की फिल्म देखने वालों को टिकटें उपलब्ध करा दी गई है। ज्योतिबा फुले फिल्म देखने वाले 9 मई को दोपहर बाद 2 बजे डीडी सिनेमा घर पहुंच जाए।