भाई बहन की पांचाल घाट जाते हादसे में मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पहनावे के लिए पांचाल घाट जाते समय बाइक सवार भाई बहन की हादसे में मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। जनपद हरदाेई थाना पाली क्षेत्र के ग्राम पूरबा कछलिया निवासी माया प्रकाश सक्सेना की 35 वर्षीय पत्नी शारदा सक्सेना थाना सांडी क्षेत्र के गांव बंडारी निवासी 20 वर्षीय भाई अवध सिंह सक्सेना के साथ बाइक से आज दोपहर पांचाल घाट जा रहीं थी। रास्ते में इटावा बरेली हाईवे थाना राजेपुर के ग्राम गांधी के पास अवध सिंह ने दोपहर को बाइक रोकी।

सड़क किनारे पानी पीकर भाई बहन बाइक पर बैठे ही थे तभी फर्रुखाबाद से शाहजहांपुर जा रही अनुबंधित बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भाई-बहन बाइक से उछलकर सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना होते ही चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने एंबुलेंस से भाई-बहन को लोहिया अस्पताल भिजवाया। डॉ. मनोज पांडेय ने शारदा को मृत घोषित कर दिया।

इलाज के दौरान अवध ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने मीडिया को बताया कि भाई-बहन मां गंगा की पहनावन में शामिल होने पांचाल घाट गंगा तट पर जा रहे थे। कार्यवाहक थानाध्यक्ष कामता प्रसाद ने बताया कि अनुबंधित बस कब्जे में ले ली गई है।

error: Content is protected !!