फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइकों की जबरदस्त भिंडत में प्रणव मिश्रा की मौत हो जाने से में कुल का दीपक बुझ गया। थाना अमृतपुर के ग्राम नगला हूसा निवासी ब्रह्मानंद मिश्रा का 27 वर्षीय पुत्र प्रणव बाइक से फर्रुखाबाद जा रहा था। जब वह रास्ते में थाना राजेपुर के ग्राम अलीगढ़ चौराहे के निकट से गुजर रहा था तभी उसकी बाइक की सामने से तेजी से आ रहे बाइक में जबरदस्त भिंडत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने से पर प्रणव की हालत खराब हो गई।
मौके पर एकत्र हुई भीड़ में से किसी ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। गंभीर घायल प्रणव को 108 एम्बुलेंस से राजेपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। चिकित्सक नीरज वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रणव दो बहनों में अकेला भाई था वह राजेपुर की बाइक शोरुम में फाइनेंसर का कार्य करता था। प्रणव की मौत पर उसकी की मां रेशम देवी आदि परिजन बुरी तरह भी बिलखते रहे। दुर्घटना में दूसरा बाइक सवार ग्राम कुतलूपुर निवासी सर्वेश का 20 वर्षीय पुत्र नेत्रपाल घायल हो गया।
नेत्रपाल को सीएचसी राजेपुर में भर्ती किया गया। पुलिस ने प्रणव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डॉ प्रभात वर्मा ने सबका पोस्टमार्टम किया पीएम के दौरान पाया गया की प्रणव के सिर में गंभीर चोट लगी थी उसका एक हाथ भी टूट गया था।

