बकरीद मनाने वालों को पुलिस की हिदायत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाने में आयोजित शांत कमेटी की बैठक में बकरीद मनाने वालों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने हिदायत दी कि प्रतिबंधित पशुओं गाय ऊंट आदि जानवरों की कुर्बानी न दी जाए। घरों के अंदर ही जानवर की कुर्बानी देकर अवशेषों को सुरक्षित ढंग से रखकर नगर पालिका के आने वाले वाहनों में डाला जाए। कोई भी व्यक्ति घर पर व सड़क पर नवाज न पढ़े। उन्होंने नागरिकों को सुझाव दिया कि वह सोशल मीडिया पर त्योहार संबंधी कोई भी गलत मैसेज न डालें और ना ही फॉरवर्ड करें।

गलत मैसेज देखे जाने पर पुलिस को सूचना दें, ऐसे लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गलत काम करने वालों से स्वयं न निबटे बल्कि पुलिस को जानकारी दें। पुलिस को बताया गया की मोहल्ला तकिया नशरत शाह में शमशाद चतुर्वेदी के मदरसे में एवं मोहल्ला वाराकबां भीकमपुरा में अतीकुल रहमान के मदरसे में सामूहिक रूप से पशु की कुर्बानी की जाती है।

बकरीद के दौरान नगर की नालियों की बेहतर ढंग से सफाई एवं नगर पालिका से अधिक से अधिक पानी की आपूर्ति किए जाने, सुअरों के विचरण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। नई ईदगाह नखासा मार्ग के किनारे खोदे गए नाले की मिट्टी को हटाकर ईदगाह के लिए रास्ता बनाने की मांग की गई। नगर पालिका के सफाई नायक विनय विनय कश्यप ने बताया की कुर्बानी के दौरान नगर पालिका के बंद वाहनों में कुर्बानी के अवशेष डलवाए जाते हैं। जिनको आमिलपुर को ले जाकर खोदे गए गड्ढे में डालकर नमक डालने के बाद मिट्टी से दबाये जाते हैं।

विनय कश्यप के वायदे से गुस्साए व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व में दिए गए सुझावों पर कोई काम नहीं किया गया है यदि अगली बार ऐसा किया गया तो नगर पालिका का घेराव कर धरना देंगे। उन्होंने काली देवी मंदिर एवं बीबीगंज पुलिस चौकी के निकट दो-दो सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की मांग करते हुए कहा कि वादा करने के बावजूद नगर पालिका ने अभी तक मुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं। बाद में पहुंचे एसडीएम सदर रजनी कांत ने बकरीद पर की जाने वाली कुर्बानी एवं नमाज आदि की जानकारी लेते हुए बुराइयों की कुर्बानी देने की अपील की।

उन्होंने गंगा दशहरे के दौरान गंगा जी की पवित्रता को ध्यान में रखकर स्नान करने की सलाह देते हुए पिकनिक स्पॉट न बनाए जाने की चेतावनी दी। बैठक में विलम्ब से पहुंची सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, जलकल विभाग के जेई देवव्रत यादव, जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह यादव, बीबीगंज चौकी इंचार्ज लछिमनसिंह, व्यापारी नेता मनोज मिश्रा, हिंदू नेता विमलेश मिश्रा, कांग्रेसी नेता अंकुर मिश्रा, इमाम दिलशाद, काजी मुताहिर अली, कोटेदार संतोष, भोले मियां, जैकी, नौसे आदि लोग मौजूद रहे। कोतवाली फर्रुखाबाद एवं कादरी गेट थाने में भी शांति कमेटी की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!