व्यापारियों ने अहंकारी ठेकेदार पर कहर ढाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आपत्तिजनक बात कहे जाने पर मिश्रा गुट के गुस्साए व्यापारियों ने बिजली विभाग के कथित ठेकेदार अभिषेक मिश्रा पर कहर ढाया। समाज सेवी कुक्कू चौहान के प्रयास से व्यापारियों एवं विद्युत विभाग के बीच व्याप्त विवाद नेहरू रोड स्थित होटल में शांतिपूर्वक ढंग से निपट गया। बैठक में मौजूद नगर पालिका के ईओ चले गए थे और अन्य लोग भी जाने की तैयारी में थे।

तभी विद्युत विभाग के ठेकेदार मनोज मिश्रा के भाई अभिषेक मिश्रा वहां पहुंच गए। उन्होंने नगर अध्यक्ष हाजी इकलाख अहमद के सामने कुर्सी पर बैठते ही को तंज करते हुए कहा की चौक बाजार में क्या त तुम्हारा स्टैचू लगेगा। व्यापारी अभिषेक मिश्रा को नहीं पहचानते थे।

श्री खान ने चकल्लस समझकर कोई जवाब नहीं दिया तो अभिषेक अंट संट बकने लगे। व्यापारी नेता अंकुश श्रीवास्तव ने इस बात का डटकर विरोध किया। अंकुश की अभिषेक तीखी की नोंक झोंक होने लगी। अधिषासी अभियंता बृजभान सिंह एवं कुक्कू चौहान ने बीच बचाव किया। इस दौरान कुक्कू चौहान ने अभिषेक को अनावश्यक बातें न करने के लिए समझाया और उन्हें बाहर ले जाने के लिए गेट तक छोड़ा दिया। लेकिन बेइज्जती होने से गुस्साए अभिषेक वापस लौट आए और व्यापारियों से निपटने के लिए कुर्सी पर डट गए।

अभिषेक के तेवर देखकर महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला, अंकुर श्रीवास्तव, नगर संरक्षक आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता नगर महामंत्री राकेश सक्सेना ने अभिषेक को तीखे जवाब देते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। गुस्साए अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि अब व्यापारी रेलवे रोड पर इस ठेकेदार को बिजली के पोल नहीं लगाने देंगे। श्रीमती सोनी शुक्ला ने कहा की पोल लगवाने पर इस बदमिजाज ठेकेदार की पिटाई की जाएगी। इस दौरान आईटीआई सब स्टेशन के जेई अजय बाबू मूकदर्शक बने रहे।

जबकि अधिषासी अभियंता एवं कुक्कू चौहान अभिषेक को समझाकर बचाते रहे। बैठक स्थल पर काफी देर तक तीखी झड़पों का हंगामा होता रहा। जब अभिषेक को जबरन कमरे से बाहर निकाल गया तब माहौल शांत हुआ। बैठक की शुरुआत में अधिषासी अभियंता ने ने कहा की चौक बाजार में ट्रांसफार्मर लगा जरूरी है वहां केबिलों का मकडजाल खत्म हो जाएगा परी। व्यापारियों का कडा रुख देखकर अधिषासी अभियंता ने पोल के लिए बनाए गए फाउंडेशन को हटवाने की जानकारी देते हुए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए दूसरा स्थान बताने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि गलत स्थान पर लगे खंभे हटाकर सड़क के किनारे नए पोल लगाए जाएंगे जिसका ठेका अनुराग मिश्रा को मिला है। फतेहगढ़ में ट्रांसफार्मर के पास जाली लगवा दी गई है और फर्रुखाबाद में भी जाली लगाई जाएगी। अंकुर श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि लोहाई रोड निवासी मनोज अग्रवाल के आवास के बाहर जगह खाली है जबकि सोनी शुक्ला ने होरीलाल मार्केट संस्कृत पाठशाला के सामने ट्रांसफार्मर लगाने का सुझाव दिया। नगर अध्यक्ष हाजी इकलाख खान ने कहा कि अतिक्रमण हट जाने पर दिवंगत व्यापारी राजेश रस्तोगी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जेई अजय बाबू ने बताया की हाइट टेंशन लाइन की जगह बंच केबिल डाली जाएगी जिनके पोलो की दूरी 25 मीटर होगी जबकि एलटी लाइन के पोलो की दूरी 30 मीटर होगी होगी। सामने किसी का दरवाजा आने पर पोल को एक दो फीट आगे पीछे हटाया जा सकता है। 5 फीट गहराई में लगाए जाने वाले पोल के गड्ढे को सीमेंट के मसाले से भरा जाएगा। करंट से बचने के लिए जमीन के नीचे से पोल में अर्थिंग का तार लगाया जाएगा। टाइम सेंटर को ध्वस्त किए गए स्थान पर विद्युत विभाग ने कई पोल लगाए हैं।

बताया गया है की टाइम सेंटर के मालिक ने अदालत से स्थगन आदेश लेकर उसकी कॉपी खंबे पर चस्पा कर दी है। जिससे विद्युत विभाग की और मुश्किलें बढ़ेगी। व्यापारियों ने बताया की दोस्त किए गए स्थल के निकट लगे विद्युत खंबे की लाइन को पीछे हटवाया जाएगा जिससे जाम की समस्या उत्पन्न ना हो सके। विद्युत विभाग के अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के कारण व्यापारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं जो जन समस्याओं के लिए प्रशासन से मुकाबला करने को तैयार है।

error: Content is protected !!