परिजनों का पुलिस जांच में सहयोग नहीं

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस उत्पीड़न के विरोध में कुलदीप के द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में परिजन मुकदमे की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मालूम हो की परसों रात थाना मऊ दरवाजा के ग्राम छेड़ नगला निवासी राम रईस राजपूत के युवा पुत्र कुलदीप ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले कुलदीप के द्वारा पेंट पर सुसाइड नोट लिखा गया था। मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष एवं विवेचक बलराज भाटी आज कुलदीप की आत्महत्या के मुकदमे की जांच करने के लिए नगला छेदा पहुंचे।

परिजनों ने घटनास्थल का पुलिस को निरीक्षण कराया। पुलिस ने परिजनों से कुलदीप की शिक्षा, पैन कार्ड, बैंक बैंक खाता आदि के कागजात मांगे। पुलिस को कुलदीप के द्वारा पेंट पर लिखे गए सुसाइड नोट में राइटिंग के मिलान के लिए उक्त कागजातों की जरूरी है। कुलदीप के द्वारा लिखित राइटिंग आदि साक्ष्य मिलने पर ही यह प्रमाणित हो सकता है कि कुलदीप के द्वारा ही पेट पर सुसाइड नोट लिखा गया है। इन साक्ष्यों के अभाव में किसी आरोपी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना वाले दिन ही आरोपी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा मुकदमे की जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है।

error: Content is protected !!