हादसे में सैनिक की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना क्षेत्र में हादसे में सैनिक कमल सिंह गहलवार की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला जोध बसा नगला निवासी रंजीत सिंह का 30 वर्षीय पुत्र कमल सिंह सेना में तैनात था। कमल सिंह आज सुबह बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा रजीपुर चौराहे के निकट से गुजर रहा था। उसी समय कानपुर की ओर से तेजी से आए टैंकर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने कमल सिंह को कमालगंज सीएससी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कमल सिंह को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन कमल सिंह को प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान कमल सिंह ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर कमल सिंह के परिवार में मातम छा गया। उसकी पत्नी श्रीमती दीपा एवं मां श्रीमती रेनू आदि परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलखती रही। बताया गया कमल सिंह के दो पुत्रियां हैं दुर्घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कराया।

error: Content is protected !!