फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने बीती रात जिले के तीन क्षेत्राधिकारियों का तबादला कर दिया है। क्षेत्राधिकारी कायमगंज संजय वर्मा का तबादला सीओ सर्किल अमृतपुर में किया गया है। श्री वर्मा को सीओ सिटी का लिंक अधिकारी बनाया गया है। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा की मोहम्मदाबाद सर्किल में तैनाती की गई है उनको सीओ लाइंस की भी जिम्मेदारी दी गई है।
श्री वर्मा को सीओ कायमगंज का लिंक अधिकारी बनाया गया है। क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश कुमार द्विवेदी का तबादला सीओ कायमगंज पद पर किया गया है उनको सीओ मोहम्मदाबाद का लिंक अधिकारी बनाया गया है।