सड़क के गड्ढे में ट्राली पलटी: बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद। (एफबीबी न्यूज़) सड़क के गड्ढे में मक्के से भरी ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। बड़ा हादसा होने से टल गया। आज सायं जसमई पुलिस चौकी की ओर से ड्राइवर मक्के से भरी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर रेलवे माल गोदाम की ओर जा रहा था । जब ट्रैक्टर जसमई चौराहे के निकट से गुजर रहा था उसी समय काफी बड़े गड्ढे में ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। जिससे वहां से गुजरने वाले कई बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बच गए।

जिससे मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह यादव ने किसी तरह वाहनों को निकलवा कर जाम खुलवाया। ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र ने दूसरे ट्रैक्टर ट्राली को बुलवाकर पानी के गड्ढे में गिरी मक्की की बोरियों को लदवाया। ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि की काफी गहरा बड़ा गड्ढा होने के कारण मक्के से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। पानी में गिरने से मक्के की बोरियां भीग गई है। स्थानिक दुकानदारों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी एवं नगर पालिका के बीच सीमा का विवाद होने के कारण गड्ढे को भरवारा नहीं जा रहा है।

जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्राम पंचायत कुनिया भूत के प्रधान अभय यादव ने बताया की गड्ढे वाला स्थान पीडब्ल्यूडी की सड़क की सीमा के अंदर आता है थोड़ी दूर बाद ही नगर पालिका की सड़क है। वहां पक्की दुकानों के सामने नगर पालिका का नाला है स्थानीय लोगों की शिकायत पर मैं कर्मचारियों से नाले की सफाई करवाता हूं।

जसमई तिराहे पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे दिन भर जाम की समस्या रहती है। तिराहे पर कायमगंज मार्ग पर टेंपो खड़े होते हैं अवैध वसूली के कारण पुलिस वाले इन टेंपो को चालकों को वहां से नहीं हटते हैं। पीडब्लूडी के जेई सुहेल खां को घटना की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मैं कल ही इस मामले को दिखाकर गड्ढे को भरवाएंगे।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!