फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नवाबगंज थाना पुलिस ने बीती रात सपा के जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य की तलाश में छापा मारा। पुलिस के छापे से पहले ही नरेंद्र शाक्य घर से फरार हो गए थे। नवाबगंज थाना अध्यक्ष अवध नारायन पांडे बीती रात भारी पुलिस बल के साथ मध्य रात बजे ग्राम नगला खैरबंद स्थित जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य के आवास पर पहुंचे। पुलिस ने नरेंद्र शाक्य को पकड़ने के लिए उनके घर की तलाशी लेने का प्रयास किया। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया।
पुलिस मायूस होकर वापस लौट गई। गिरफ्तारी होने के भय से सपा नेता नरेंद्र शाक्य पहले ही घर से कही बाहर चले गए थे। नरेंद्र शाक्य के भाई शिक्षक नेता प्रवेश शाक्य ने बताया की रात 11 बजे नवाबगंज थानाध्यक्ष चार दरोगा सिपाही एवं महिला पुलिस के साथ रात 11 बजे भाई नरेंद्र के घर गए थे। घर पर भाई नरेंद्र मौजूद नहीं थे जिसके कारण भाभी ने पुलिस वालों से छत से ही बातचीत की। उन्होंने पुलिस को घर में नरेंद्र शाक्य के मौजूद न होने की जानकारी देकर रात में दरवाजा खोलने से साफ मना कर दिया।
मालूम हो कि बीते दिन टाउन एरिया नवाबगंज के सभासद ठाकुर अशोक कुमार सिंह ने जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस नरेंद्र शाक्य को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। सभासद आकाश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 3 अगस्त से एक आडियो क्लिप मोबाइल पर वायरल हुई है। जिसमे एक पीडित व्यक्ति, पुत्री का पिता जिसकी वार्ता नरेन्द्र शाक्य जिला पंचायत सदस्य निवासी नगला खैरबंद एवं डा0 नवल किशोर शाक्य के बीच हो रही है।
जिसमे नरेन्द्र शाक्य पीड़ित व्यक्ति से वार्ता के माध्यम से अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के लिए आपत्तिपूर्ण, अशोभनीय और अभ्रद व गन्दे शब्द का प्रयोग कर गालियां दी। विधायक सुशील शाक्य की सार्वजनिक रुप से प्रतिष्ठा व गरिमा धूमिल हुई है। इस तरह के शब्दों का नरेन्द्र शाक्य ने जानबूझ कर दुर्भावना पूर्ण आशय से किया है। जिससे सार्वजनिक रुप से लोग देखे और इस आडियो से उत्प्रेरित होकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे। जिस कारण विधायक सुशील शाक्य की प्रतिष्ठा व गरिमा को अत्यधिक धूमिल किया जा सके।
रिपोर्ट में आकाश ने कहा है आडियो वायरल होने के बाद नरेन्द्र शाक्य से वार्ता की तो उन्होने पुनः इस तरह की घटना को करने को कहा है यह घटना अत्यधिक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। दबंग जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र को भाजपा विधायक सुशील शाक्य को गाली देना काफी महंगा पड़ा है। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री तथा टाउन एरिया संकिसा के अध्यक्ष के प्रतिनिधि राहुल राजपूत ने बीते दिन सपा नेता डॉक्टर नवल किशोर शाक्य एवं जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य तथा पीड़ित राम सिंह शाक्य के बीच हुई फोन पर बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
जबरदस्त ढंग से वीडियो वायरल होने के कारण डॉ नवल किशोर शाक्य एवं जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य के बीच हुई वार्ता चर्चा का विषय बनी है।