तमंचे से चैन अंगूठी मोबाइल लूटा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े वीडियो को तमंचे से धमका कर सोने की चेन अंगूठी व मोबाइल फोन लूट गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। कमालगंज के मोहल्ला शास्त्री नगर द्वितीय निवासी जयप्रकाश सिंह की पत्नी नीलम राठौर ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। नीलम राठौर ने पुलिस को अवगत कराया। पिता यद्नाथ सिंह सोमवंशी पूर्व ग्राम विकास अधिकारी है उनके पास 5 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का एक फोन आया।

उसने कहा कि याकूतगंज में बालीवाल का मैच हो रहा है। आप मैच की रेफरी कर दीजिये। पिता बालीवाल के खिलाड़ी है है। पिता याकूतगंज जाने के लिये टेम्पो पर बैठे। याकूतगंज पहुंचकर पिता ने उसी अज्ञात व्यक्ति को कॉल की और वह याकूतगंज कांसिग पर मिला। अज्ञात व्यक्ति पिता यदुनाथ सिंह को याकूतगंज से टेम्पो पर बैठाकर कुतुबपुर बघार (भोजपुर) पर उतारा। वह पिता को बाग की तरफ ले गया। बाग में ले जाकर पिता से गाली गलौज की और तमंचा लगाकर पिता के गले से सोने की चैन व उंगली से सोने की अंगूठी तथा OPPOA3x5G फोन छीन लिया।

पिता को धमकाकर भाग गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया गया है फोन करने वाले व्यक्ति की सीडीआर निकलवाई जा रही है।

error: Content is protected !!