फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) प्रशासन ने प्रमुख सट्टा माफिया हसनैन गिरोह के सक्रिय सदस्य सर्वेश पाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती नीरज के करोड़ों रुपए कीमती रेस्टोरेंट को कुर्क कर लिया। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला पालीवाल वाली गली बेवर रोड निवासी सट्टा माफिया सर्वेश पाल व उसकी पत्नी श्रीमती नीरज का बेवर रोड पर न्यू बजरंग फैमिली रेस्टोरेंट था। कार्यवाहक तहसीलदार सनी कनौजिया ने मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी एवं कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी रणविजय सिंह के सहयोग से उक्त रेस्टोरेंट कुर्क कर लिया।
कुर्की से पूर्व ढोल बजवाकर मुनादी कराई गई। रेस्टोरेंट की कीमत 3 करोड़ 15 लाख रुपए है सर्वेश व उनकी पत्नी की अभी तक 6 करोड़ 50 लाख 15 हजार 95 रुपए कीमती संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है। जबकि सट्टा माफिया हसनैन की 13 करोड़ 64 लाख 70 हजार 965 रुपए कीमती संपत्ति कुर्क की गई है।