करंट से युवक की मौत: आजीवन कारावास

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) बिजली का करंट लगने से थाना मेरापुर के ग्राम सिलसंडा निवासी सूबेदार के 35 वर्षीय पुत्र इंद्रपाल की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। इंद्रपाल ने नया बिजली का कनेक्शन कराया है। लाइनमैन के द्वारा कनेक्शन चालू करने के बाद इंद्रपाल स्वयं घर में लगे बोर्ड में तार लगाने जा था उस समय बिजली नहीं आ रही थी। तार लगाते समय बिजली आ जाने से वह ज़मीन पर जा गिरा। परिजन इंद्रपाल को गंभीर अवस्था में सीएचसी कायमगंज ले गए। डा. अमरेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बड़े भाई दुस्साशन ने बताया कि दस दिन पहले कनेक्शन कराया था जिसे आज लाइनमैन चालू करने आए थे। लाइनमैन ने तार जोड़ने के बाद इंद्रपाल से कहा कि तुम अंदर तार जोड़ दो अभी बिजली नहीं आ रही है। इंद्रपाल के तार जोड़ते समय ही बिजली आ गई जिससे वह चिपक गए। सीएचसी में मृतक की पत्नी कुंती देवी व अन्य स्वजनों में कोहराम मच गया।

ग्रामीण को आजीवन कारावास

अदालत ने कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम चांदपुर निवासी अरुण कुमार कटियार पुत्र ग्रीशचंद को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। अरुण कुमार पर 4 सितंबर 2011 को भाई मुन्नू सिंह कटियार की हत्या करने का आरोप है।

error: Content is protected !!