नग्न फोटो दिखाकर यौन शोषण

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नग्न फोटो खींचकर युवती के साथ यौन शोषण किए जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। पीड़ित महिला ने नगर के मोहल्ला पलडिया निवासी पंकज श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंकज का मकान मोहल्ला पलडिया में विनय शुक्ला फोटो स्टूडियो के पास है। पंकज श्रीवास्तव ने किसी तरह महिला का नहाते हुए फोटो व विडियो बना लिए।

पंकज ने महिला को विडियो दिखा कर विडियो को वायरल करने की धमकी दी। धमकी देकर पंकज बीते कई माह से महिला के साथ लगातार यौनशोषण करता रहा। अय्याश पंकज रात्रि में दुबारा महिला के कमरे में जबरन घुस गया और सम्बन्ध बनाने का दवाब बनाया। किसी विवाद में पंकज ने 26 दिसम्बर 24 को महिला के साथ मार-पीट की। पीड़ित महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह बिल्कुल निराश हो चुकी हैं उपरोक्त लोगों से जान-माल का खतरा है।

error: Content is protected !!