माल सहित तीन चोर गिरफ्तार: युवक की पिटाई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कादरीगेट थाना पुलिस ने चोरी के समान सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। थाना कादरी गेट के दरोगा कृष्ण कुमार कश्यप ने खानपुर चौराहा लकूला रोड स्थित बंद भट्टे पर छापा मारा। पुलिस ने वहां झाड़ी में छिपे ग्राम खानपुर निवासी सुमित राठौर पुत्र विनोद उर्फ मदीना, प्रशांत जाटव पुत्र रूपलाल एवं मदार वाडी निवासी अमित कुमार वाल्मीकि रामेश्वर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चुराई गई एल्मोनियम रेलिंग के 31 पीस बरामद किए गए।

यह सामान ग्राम खानपुर स्थित छपाई कारखाने से 31 जुलाई की रात में चुराया गया था। शांति नगर निवासी कारखाना मालिक प्रवेश गुप्ता ने उक्त तीन युवकों के अलावा करने बाल्मीकि के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

युवक की पिटाई

थाना कादरीगेट के मोहल्ला बगिया निवासी श्यामू दीक्षित पुत्र सर्वेश की पिटाई कर दी गई। सर्वेश ने मोहल्ला नरकसा निवासी ताऊ सोनू दीक्षित के लड़के बंटू दीक्षित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बंटू ने शराब के नशे में श्यामू की पिटाई की थी

error: Content is protected !!