महिला को बेहोश कर लाखों के जेवरात लूटे: दिन की घटना

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज) कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में नकाबपोश लुटेरे दिनदहाड़े महिला को बेहोश कर लाखों के जेवरात लूट ले गए। घटना से इलाके में सनसनी फैलकर भय व्याप्त हो गया। ग्राम अताईपुर खटको निवासी अरशद के घर में आज सुबह 10 बजे चार नकाबपोश बदमाश महिलाओं के भेष में घर में घुस गए। जिन्होंने अरशद की पत्नी रुबीना से पीने के लिए पानी मांगा। जब रुबीना पानी लेने के लिए अंदर जाने लगी तभी तो बदमाशों ने रुबीना को पकड़ लिया और जबरन उसको नशीली गोली खिला दी।

रुबीना के बेहोश हो जाने के बाद बदमाशों ने अलमारी में रखे जेवरात खंगाले। इस दौरान अरशद का बड़ा बेटा अरमान घर पहुंच गया। नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे से अरमान को धमकाया और ज़ेबरात लेकर भाग गए। जब अरहान ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी तो सभी लोग भौंचक्के रह गए। ग्रामीणों ने खेतों में नकाबपोश बदमाशों को तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। अलमारी की जांच पड़ताल करने के बाद अरशद ने मीडिया को बताया कि बदमाश डेढ तोला बजनी सोने का नेकलेस, 2 जोडी सोने की झुमकी, चांदी की तोडिया, सोने की अंगूठी आदि सामान लूट ले गए हैं।

error: Content is protected !!