फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) महिला ने चैन तोड़ने वाले लुटेरे के साथी को पकड़ लिया। जिला एटा कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला राधा किशन निवासी सोनी बाथम बहिन अनीता व पुत्र प्रियांशू के साथ आज शाम 5.30 बजे रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए कंपिल के मोहल्ला कहारान टोला स्थित मायके जा थी। वह कंम्पिल मुख्य चौराहे पर खड़ी होकर भाई का इंतजार कर रही थी। उसी समय अलीगंज की तरफ से आए बाइक सवार लुटेरे ने महिला के गले में से सोने की जंजीर व मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर खींच लिया।
सोनी ने बाइक सवार लुटेरे का झोला पकड़ कर खींच लिया। जिससे बाइक सवार लुटेरे सड़क पर गिर गए। इसी दौरान एक लुटेरा मौके से फरार हो गया जबकि उसके साथी को भीड़ ने दबोचकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस लुटेरे को बाइक सहित थाने ले गई। पुलिस को लुटेरे के बैग से एक चार्जर, एक स्क्रू ड्राइवर, एक जोड़ी पुराने कपड़े सहित अन्य समान मिला। महिला ने परिजनों ने थाने पहुंच घटना के संबंध में थाना प्रभारी को जानकारी दी। पुलिस ने मुख्य बाजार में लगे सीसी कैमरे खंगाले। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की
जाएगी।
चोर की पिटाई
कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर खटको में देर शाम भैस चुराते पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई की। जबरदस्त पिटाई से चोर के मर जाने के आशंका में उसे पड़ोस के मकान की छत के कमरे में बंद किया गया। सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस चोर को कोतवाली ले गई। मालूम हो कि आज सुबह करीब 10 बजे चार नकाबपोश लुटेरे अरशद के मकान में घुस गए थे। जिन्होंने अरशद की पत्नी रुबीना को जबरन नशीली गोली खिलाकर बेहोश कर दिया और मकान से लाखों रुपए कीमती जेवरात निकाल कर भाग गए। इस घटना को लेकर मोहल्ले वालों में जबरदस्त रोष व्याप्त था जिनका गुस्सा चोर पर उतर गया।