फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पार्सल के रुपए मांगने पर थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा निवासी डिलीवरी मैन अनिकेत को पीटकर घायल कर दिया गया। पीड़ित अनिकेत ने थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला निवासी तुषार गुप्ता पुत्र दीपक व उसके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। अनिकेत ने 9 अगस्त को मोबाइल फोन के 16800 रुपयों का पार्सल तुषार को दिया। तुषार पार्सल लेकर रुपए लेने की बात कह कर घर चला गया और वापस नहीं लौटा। तब अंकित ने उसे फोन किया तो तुषार ने बताया कि आफिस में रुपए देंगे अंकित तुषार को पहले से जानता है।
अनिकेत आज शाम 5.30 बजे पार्सल लेकर अस्तबल तराई गया तो उसे तुषार मिल गया। अनिकेत ने रूपयों का तगादा किया तो तुषार ने राम लखन व अन्य साथियों के सहयोग से अनिकेत की लात घुसों व डंडे से जमकर पिटाई की।
युवक को घायल किया
थाना मऊदरवाजा के ग्राम आरमपुर निवासी सुरेंद्र के पुत्र पवन एवं सचिन की पिटाई की गई। सुरेंद्र की पत्नी मीना ने पड़ोसी गुड्डू जितेंद्र एवं मुन्नू भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीते दिन मीना राखी बांधने गई थी तभी आरोपियों ने घर के बाहर गालियां दी विरोध करने पर पवन व सचिन की पिटाई की। सूचना मिलने पर 112 पुलिस ने घायल पवन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
गर्भवती की पिटाई
थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्राहपहाड़पुर निवासी राजकुमार एवं उसकी गर्भवती पुत्री संध्या की पिटाई की गई। राजकुमार ने गांव के अजीत संजीत एवं विपिन भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक आरोपी राजकुमार की बेटी का मोबाइल फोन उठा ले गए थे मोबाइल मांगने के विवाद में पिटाई की गई।
सिर फोड़ा
थाना मऊदरवाजा की हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कॉलोनी में 35/ 548 निवासी मनोज कुमार को सिर में लोहे का पाइप मार कर घायल कर दिया गया। मनोज की पत्नी सविता ने ब्लॉक नंबर 25 निवासी आर्यन पुत्र गगन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चाचा भतीजे की पिटाई
थाना कादरी गेट के ग्राम अमेठी कोहना (लाला टोला) निवासी संदीप कुमार शर्मा व उनके चाचा सचिन शर्मा की पिटाई की गई। संजीव ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। संजीव ने पुलिस को अवगत कराया कि मैं सामान खरीदने बाजार जा रहा था मोहल्ले के मंदिर पर चांदपुर निवासी पन्नालाल, आशीष उर्फ चौधर आदि लोग गांजा व सिगरेट पी रहे थे। मैंने वहां नशा करने से मना किया तो वह लोग मेरी आस्था को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगे। जब मैं गाली का विरोध किया तो बेल्टों से पिटाई कर जानलेवा पथराव किया। जब चाचा सुशील बचाने आए तो उनकी भी पिटाई की। पुलिस ने पन्नालाल को हिरासत में ले लिया है।
मारपीट में चार घायल
थाना कादरी के सातनपुर मंडी के निकट रहने वाले कृष्णा साहिल तथा सूरज एवं सुरजीत मारपीट में घायल हो गए। विकास कुमार ने बेटों की पिटाई करने वाले सूरज व सुरजीत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। कृष्णा ने बताया कि दरांती से हमला किया गया है। थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद ने बताया की एक पक्ष की तहरीर मिल गई है चार घायलों को परीक्षण के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)