फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम श्रंगीरामपुर निवासी शांति स्वरुप दुबे के 24 वर्षीय पुत्र आशीष ने फांसी लगाकर जान दे दी। घर में अकेले मौजूद आशीष रात के समय आंगन में खड़े नीम के पेड़ में साड़ी का फंदा डाल का लटक गया। पड़ोसियों ने उसे आज सुबह फांसी पर लटके देखा। घटना की जानकारी आशीष की मां श्रीमती रामा देवी को मायके में दी गई। जो रक्षाबंधन पर मायके गई थी।
घटना की जानकारी आशीष के चार भाइयों को दी गई जो बाहर नौकरी करते हैं। खुदागंज चौकी इंचार्ज शिवकुमार ने आशीष के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फ़िलहाल अविवाहित आशीष के आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चला।