शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता 18,19 को

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन जनपद फर्रुखाबाद में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए संयोजक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन में ख्याल – तराना, ध्रुपद-धमार, ठुमरी- दादरा, तंत्र वादन में सितार, सरोद, संतूर, वीणा, गिटार, मेंडोलिन, गज वाद्य में वायलिन।

सारंगी, इसराज एवं दिलरुबा, सुषिर वाद्य में बांसुरी, शहनाई एवं क्लेरिनेट। अनवद्य वाद्य में तबला, पखावज, नृत्य में कथक और सुगम संगीत में भजन एवं गजल विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी। बाल वर्ग 8 वर्ष से 14 वर्ष तक किशोर वर्ग, 14 वर्ष से 20 वर्ष तक युवा वर्ग एवं 20 वर्ष से 25 वर्ष तक। यह प्रतियोगिता 18 एवं 19 अगस्त 2025 को आयोजित होगी।

error: Content is protected !!